अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय पर स्थित एमएलके पीजी कॉलेज में प्राचार्य प्रो जेपी पांडेय के निर्देशन में अंग्रेजी विभाग के तत्वाधान में चलाए जा रहे सर्टिफिकेट कोर्स के अंतर्गत बुधवार को कार्यात्मक अंग्रेजी और मूल्य वर्धित पाठ्यक्रम की परीक्षा का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार 6 मार्च को एमएलकेपीजी कॉलेज में आयोजित सर्टिफिकेट कोर्स के अंतर्गत महाविद्यालय के विभिन्न विषयों के स्नातक तथा परास्नातक के छात्र छात्राओ ने भाग लिया । परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व विभागाध्यक्ष डाॅ रमेश कुमार शुक्ल ने छात्र छात्राओ को सम्बोधित करते हुए वैश्वीकरण के परिपेक्ष्य मे अंग्रेजी के निरंतर बढते हुए महत्व पर अपने विचार रखा। इस अवसर पर शिक्षक डाॅ बीएल गुप्ता, अभयनाथ ठाकुर, लेफ्टिनेंट डाॅ देवेन्द्र चौहान, शिवम सिंह उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ