भगदड़ का वीडियो, गाली गलौज के कारण आवाज में बदलाव
सलमान असलम
डेस्क:शादी में खाने को लेकर घराती और बाराती के बीच जमकर मारपीट हो गई, दोनों पक्षों के मारपीट में एक युवक की मौत हो गई। वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मारपीट के बाद भगदड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
मामला उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद अंतर्गत रुपईडीहा थाना क्षेत्र के रामनगर गांव का है।
गांव में मंगलवार के रात को बरात आई हुई थी। इसी दौरान भोजन को लेकर मध्य रात्रि से पहले, बरातियों और गांव के लोगों में कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते जमकर मारपीट में तब्दील हो गई। इस घटना में एक बराती की मौत हो गई, वही कई बाराती घायल हो गये।घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक बराती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मामले में पुलिस ने हत्या, बलवा फैलाने, एससी एसटी एक्ट समेत विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार रुपईडीहा थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में रहने वाले बेचन लाल के यहां थाना क्षेत्र के ही मकनपुर गांव के रहने वाले संदीप पुत्र निवास, बारात लेकर आए हुए थे। द्वार पूजा आदि का रश्म पूरा होने के बाद वर और वधू पक्ष के लोगों ने भोजन करना शुरू कर दिया था। बताया जाता है कि इसी दौरान दूल्हे के तरफ से आए रिश्तेदार रामगांव थाना क्षेत्र के बल्दीसिंह पुरवा गांव के रहने वाले सोनू पुत्र बांकेलाल और खैरी घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर बाजार के रहने वाले संजय कुमार पुत्र जगदीश ने किसी बात को लेकर उलाहना दिया। जिससे लड़की पक्ष के व गांव के लोग नाराज हो गए। इसी में रामनगर गांव के रहने वाले गुड्डू वर्मा पुत्र ओंकार वर्मा, डब्लू वर्मा पुत्र बहुरि वर्मा, मोटेरू वर्मा पुत्र अज्ञात मिलकर मारपीट करने लगे। लाठी डंडे और लोहे के रॉड से बारातियों को जमकर पीटा। मारपीट में दूल्हे के रिश्तेदार संजय कुमार और सोनू आर्य घायल हो गए। घायल अवस्था में दोनों को बाबागंज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल संजय का इलाज जारी है।
मामले की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह, बाबागंज चौकी इंचार्ज बाल गोविंद शर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पांडेय, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी, भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना के बाबत ग्रामीणों से पूछताछ करके विस्तार से जानकारी ली।
वायरल वीडियो
सोशल मीडिया में 26 सेकंड के वायरल वीडियो में एक महिला एक आदमी को बचाकर भाग रही होती है, वहीं दूसरी तरफ तमाम लोग चीख चीख कर गालियां दे रहे होते हैं। इस दौरान वीडियो में दर्जन से ज्यादा लोगो की भीड़ इकट्ठा दिखाई देती है।
बोले इंस्पेक्टर
वही इस बात प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने कहा कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ