कमलेश
खमरिया खीरी: जब लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आता है, तो भाजपा नए और अनोखे तरीकों का सहारा लेकर जनता के बीच आती है। इस बार, भाजपा ने आकांक्षा पेटी का प्रस्ताव लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। अब आम लोगों से पूछा जा रहा है कि उनकी केंद्र सरकार से क्या अपेक्षाएं हैं।
इस पेटी में लोगों के नाम, मोबाइल नंबर, और ईमेल एड्रेस जमा किए जा रहे हैं ताकि उनकी आवाज सरकार तक पहुंच सके। भाजपा के कार्यकर्ता गांवों में जाकर इस पेटी को भरवाने में जुटे हैं।
भाजपा के नेता राजेंद्र वर्मा और ब्लॉक प्रमुख आलोक कटियार ने बताया कि इन सुझावों को सरकार को भेजा जाएगा जिन्हें पार्टी अपने चुनावी घोषणा-पत्र में शामिल करेगी।
इसी तरह, भाजपा के नेता राजीव अवस्थी उर्फ लालू और ब्लॉक प्रमुख आलोक कटियार ने गांवों में पहुंचकर लोगों से बातचीत की और उन्हें आकांक्षा पेटी के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर पूर्व विधायक बालाप्रसाद अवस्थी, आशीष पटेल, इंद्रदत्त शुक्ला, निरंकार सिंह राजकुमार, संतोष मिश्रा, जयशंकर मिश्र जैसे तमाम भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ