सलमान असलम
बहराइच: जनपद बहराइच के सीमावर्ती और जंगल क्षेत्रों में स्थित गांवों में आगामी त्यौहारों और लोकसभा चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था को बनाए रखने को लेकर थाना सुजौली में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम मिहीपुरवा संजय कुमार ने की।
थाना सुजौली में मंगलवार को थानाध्यक्ष सौरभ सिंह के नेतृत्व और एसडीएम संजय कुमार की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में थाना क्षेत्र के गांवों के ग्राम प्रधान, सभ्भ्रांत व्यक्ति और धर्म गुरु मौजूद रहे।
एसडीएम ने आगामी त्यौहारों और चुनाव के दौरान लोगों से शांति व्यवस्था को बनाए रखने की अपील की। उन्होंने सभी व्यक्तियों से भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने का आग्रह किया और किसी भी वाद विवाद को बढ़ावा न देने का संदेश दिया।
सभी मौजूदा व्यक्तियों ने शांति और भाईचारे के साथ आने वाले त्यौहारों को सम्पन्न करने का समझौता किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान, अधिकारी, लेखपाल, और साथ ही कई अन्य स्थानीय नेताओं ने भी उपस्थिति दी।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ