Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...दो दिवसीय क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 6 मार्च को एमएलके पीजी कॉलेज में दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक तुलसीपुर कैलाशनाथ शुक्ल व कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने वार्षिक खेल प्रतियोगिता के ध्वज को फहराकर किया। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए विधायक शुक्ल ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है इसलिए पढ़ाई के साथ साथ खेल भी जरूरी है।


प्राचार्य प्रो0 पांडेय ने कहा कि खेल मानसिक, शारीरिक, और सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है। यह हमें स्वस्थ रखने, दिमाग की क्षमता को विकसित करने, सामरिकता का अभ्यास करने, और टीमवर्क करने का अवसर प्रदान करता है। यह हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाता है और हमें सकारात्मक रूप से सोचने, संघर्ष करने, और जीतने की क्षमता प्रदान करता है। क्रीड़ाध्यक्ष डॉ ऋषि रंजन पांडेय व सह क्रीड़ाध्यक्ष डॉ साक्षी शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया।


वॉलीबॉल प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग में कला संकाय ने शिक्षक शिक्षा संकाय को 2-0 से पराजित किया। बैडमिंटन बालिका वर्ग के एकल मुकाबले में आयुषी द्विवेदी ने खुशी को 11-5 तथा डबल्स मुकाबले में आयुषी द्विवेदी व स्वाती चौरसिया ने स्वाती पांडेय व रूबी को 11-08 से पराजित किया। 400 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में कोमल शिल्पकार प्रथम,गंगोत्री द्वितीय व अंजू यादव तृतीय रहीं।


1500 मीटर बालक वर्ग में युवराज श्रीवास्तव प्रथम,पवन अहीर द्वितीय व पवन प्रजापति तृतीय रहे। वहीं बालिका वर्ग में अंजू यादव प्रथम,रिंकी यादव द्वितीय व गंगोत्री यादव तृतीय स्थान पर रहीं। 3000 मीटर बालक वर्ग में देशराज प्रथम,युराज सिंह द्वितीय व विकास धर दूबे तृतीय तथा बालिका वर्ग में ममता प्रथम, मिथिलेश यादव द्वितीय व अविका तृतीय स्थान पर रहीं । प्रतियोगिता के सफल आयोजन में डॉ दिनेश मौर्य,डॉ प्रखर त्रिपाठी, डॉ अजहरुद्दीन, डॉ जितेन्द्र भट्ट, श्रीनारायण सिंह, प्रियांशु मिश्र व प्रियांश पाण्डेय का योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे