Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

होली से पूर्व हजारों गरीब परिवारों के चेहरों पर मसूद खां ने बांटी खुशियां



सलमान असलम 

गोंडा लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी मसूद आलम खान ने पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी होली से पूर्व गांधी पार्क गोण्डा में सद्भाव समागम करके हजारों गरीब परिवारों के महिलाओं बच्चों को कपड़े मिठाइयां रंग पिचकारी अन्य उपहार वितरित किए इस सद्भाव समागम कार्यक्रम के मुख्य पूर्व मंत्री डॉ एसपी यादव रहे विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष आनंद स्वरूप ऊर्फ पप्पू यादव ने की मसूद आलम खान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कपड़े मिठाइयां अन्य उपहार पाकर के बच्चों के चेहरों पर गजब की मुस्कान  थी  और महिलाएं भी साड़ी व अन्य उपहार पाकर गदगद रहीं इस अवसर पर बोलते हुए डॉक्टर एसपी यादव ने कहा की असली समाजवादी ही समाजसेवी होता है मसूद आलम खान इस जनपद के सच्चे समाजसेवी भी हैं और सच्चे समाजवादी भी है क्योंकि समाजवादी की पहचान ही समाज सेवा से है और इस अवसर पर पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह ने कहा कि मसूद  को मैं बचपन से ही होनहार  देख रहा था और इनमें बहुत अच्छी लगन है समाज के प्रति भाईचारा के लिए आपसी सद्भाव के लिए जिले में हमेशा इन्होंने अपनी मिसाल कायम की है और लोगों को हर दुख सुख में मदद करने का कार्य किया है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष  आनंद स्वरूप यादव ने कहा की मसूद आलम खान इस जिले की धरोहर हैं हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक हैं और गंगा जमुना तहजीब के अलंबरदार है इन्होंने हमेशा सभी धर्म का सम्मान किया है सभी के धर्म के त्योहारों का सम्मान किया है गरीबों के लिए हर तरह लड़े हैं किसानों के लिए लड़े हैं मजदूरों के लिए लड़े हैं छात्रों के लिए लड़े हैं और इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे पूर्व विधायक राम बिशन आजाद पूर्व विधायका नंदिता शुक्ला पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह पूर्व विधायक रमेश गौतम पूर्व  सदस्य विधान परिषद महफूज खान पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख साबिर अली पूर्व प्रमुख शफीक खान तुलसीपुर पूर्व प्रत्याशी राम भजन चौबे आदि नेताओं ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए मसूद खान की सराहना की और कहा कि मसूद खान ने जो अनोखी परंपरा कायम की है की होली त्योहार से पहले गरीबों के चेहरों पर मुस्कान लाते हैं यह बहुत ही सराहनीय है   मसूद आलम खान कहा कि मैं हमेशा समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियां को हम निभाते रहेंगे हमारी यह जो सीख है राजनीति मुझे विरासत में नहीं मिली है मुझे समाज सेवा विरासत में मिली है हमारे पूर्वजों ने हमें समाज के प्रति समर्पित रहने देश के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी है और इस प्रेरणा को लेकर के हम देश की सेवा और समाज की सेवा और भाईचारा और गंगा जमुनी तहजीब को हम आगे बढ़ा रहे हैं और इस बढ़ते रहेंगे। कार्यक्रम में बहुत सारे समाजवादी पार्टी के नेता कार्यकर्ता व समाजसेवी भी शामिल हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे