Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...यूकेजी बच्चों का कन्वर्सेशन परीक्षा



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 5 मार्च को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर में कक्षा-यू0के0जी0 में कन्वर्शेसन (बातचीत) वार्षिक परीक्षा का आयोजन कराया गया। पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी व उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय के नेतृत्व में कक्षा अध्यापिका अर्चना श्रीवास्तव एवं रीना श्रीवास्तव की संरक्षता में कन्वर्शेसन की परीक्षा गतिविधि के माध्यम से कराया गया। विषय अध्यापिका रीना श्रीवास्तव ने समस्त छात्र-छात्राओं से अपने वाक्यों को हिंदी में बोला जिसे बच्चे उसे तुरन्त अंग्रेंजी में अनुवाद करते गये।


कठिन से कठिन वाक्यों एवं शब्दों को अंग्रेंजी में अनुवाद करते हुए बच्चों को जरा भी समस्या नही हुआ। बच्चों से माता-पिता के विषय पर बोलने को कहा गया जिस पर बच्चों ने आपस में एक दूसरे से अंग्रेंजी में संवाद बहुत अच्छे तरीके से किया। इससे यह पता चलता है कि बच्चों का हिंदी तथा अंग्रेंजी दोनो विषयों पर अच्छी पकड़ होती है। लोग सोचते है कि छोटे बच्चों से हिंदी में बात करें तभी समेझेंगे परन्तु ऐसा नहीं है वे हमारे सभी बातों को भलीभांति समझते है तथा तत्परता से उसका उत्तर भी अंग्रेंजी में देते है। कक्षा अध्यापिका अर्चना श्रीवास्तव ने सभी छात्र-छात्राओं को बताया कि हिन्दी हमारी राष्ट्र भाषा परन्तु अंग्रेंजी मे हमें बोलना, पढ़ना एवं आपस में संवाद करना अत्यन्त आवश्यक है। इस अवसर पर हलाता, काव्या, अनघा, अयांश, वरूण, आदर्श, आराध्या, ऋतुविजा, दैविक, अक्षत, जयश, प्रखर राज, सिया, रश्मि एवं प्रेरणा आदि बच्चों ने अपने-अपने दिये गये विषयों पर भली भांति अंग्रेंजी में संवाद करते हुये सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसी के साथ वहां पर उपस्थित कक्षा-यू0के0जी0 के सभी बच्चों ने हिंदी का अंग्रेंजी में अनुवाद बडें अच्छे तरीके से गतिविधियों के माध्यम से दिया। कन्वर्शेसन (बातचीत) वार्षिक परीक्षा के अवसर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने सभी छात्र-छात्राओं के कौशल को देखकर उत्साहवर्धन करते हुए प्रशंसा की। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय सहित कक्षा अध्यापिका अर्चना श्रीवास्तव एवं विषय अध्यापिका रीना श्रीवास्तव उपस्थित रहीं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे