नौ बच्चों ने मारी बाजी,बीईओ ने किया पुरुष्कृत
कमलेश
खमरिया खीरी:सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान के अंतर्गत मंगलवार को ईसानगर के ब्लॉक संसाधन केंद्र खमरिया में बीईओ की अगुवाई में बच्चों की प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कई स्कूलों के बच्चों ने सड़क सुरक्षा को लेकर पोस्टर,भाषण व क्वीज प्रतियोगिता में भाग लिया,जिसमें से नौ छात्र छात्राओं ने अलग अलग प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया,जिनको बीईओ ने समान्नित कर जल्द ही शासन द्वारा मिलने वाली सहायता भी दिलवाने के अस्वासन दिया है।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत मंगलवार को बीईओ अख़िलानंद राय की अगुवाई में ब्लॉक संसाधन केंद्र ईसानगर में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के द्वारा भाषण प्रतियोगिता,क्वीज प्रतियोगिता तथा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में करीब 6 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया जिनमें पोस्टर प्रतियोगिता में कन्या पाठशाला खमरिया की रहनुमा,ऐरा की रुली व जसवंतनगर की विनीता में पहला दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा भाषण में बेहटा के अजय,ऐरा के विक्रम व दरिगापुर स्कूल के सौरभ ने बेहतर किया। वही क्वीज में दरिगापुर के विनीत, बेहटा के आजम व ऐरा स्कूल के विक्रम ने पहला दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी बच्चों को बीईओ ने पुरुष्कृत कर जल्द ही जिले से मिलने वाली सहायता भी उपलब्ध करवाने का अस्वासन दिया। इस दौरान शिक्षक राजेश यादव, चंद्र मोहन श्रीवास्तव, आलोक अवस्थी, निकहत अजरा, निरुपमा सक्सेना अनिल कटियार,अरुण कुमार,रवि मिश्रा,मिथिलेश कुमार,मनीष कुमार आर्य के साथ साथ बीआरसी पर तैनात संजय,मनोज आदि उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ