बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक चौकीदार की नियत खराब हो गई और उसने कंपनी के माल पर नजर फेर दी। रातोंरात उसने अपने साथियों के साथ मिलकर कंपनी का 10 टन सरिया चोरी कर लिया और उसे बाजार में बेच दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद मामला प्रकाश में आया।
चौकीदार ने रची चोरी की योजना:
यह घटना जल जीवन मिशन योजना के तहत रिसिया ब्लॉक में चल रहे कार्य से जुड़ी है। GVR इन्फ्राटेक प्रा लि० हैदराबाद कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर के बी नवीन कुमार रेड्डी ने बताया कि कंपनी ने बलिदानपुरवा गांव में एक गोदाम किराए पर लिया था, जिसमें सरिया पाइप, पानी टंकी और जनरेटर आदि रखा हुआ था। गोदाम की सुरक्षा के लिए कमलेश गुप्ता और बब्लू नामक दो चौकीदारों को रखा गया था।
सीसीटीवी कैमरे ने खोली पोल:
चौकीदार कमलेश ने अपने साथी फरहान और साकिब के साथ मिलकर चोरी की योजना रची। 12 फरवरी से 22 फरवरी के बीच, उन्होंने रात में सीसीटीवी कैमरा और लाइट बंद करके गोदाम से 10 टन सरिया चोरी कर लिया। चोरी का माल उन्होंने रिसिया बाजार में एक ट्रेडर्स को बेच दिया।
जब खुला राज:
जब काम के लिए सरिया कम पड़ गया, तो मैनेजर को शक हुआ। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की, तो चौकीदारों की करतूत सामने आ गई। फुटेज में दिख रहा था कि चौकीदार कैमरा और लाइट बंद कर रहे हैं और कुछ लोग गोदाम में प्रवेश कर रहे हैं।
चौकीदारों ने दी धमकी और भाग गए:
जब मैनेजर ने चौकीदारों से पूछताछ की, तो उन्होंने उल्टा धमकी देकर काम छोड़कर भाग गए।
मामला दर्ज, जांच शुरू:
प्रोजेक्ट मैनेजर ने रिसिया पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों चौकीदारों, उनके दो सहयोगियों और क्रेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ