आनंद गुप्ता
खीरी, पलियाकलां: शहर के कमल चौराहे पर स्थित नाले में एक विकलांग का शव पाया गया, जिसे देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
सड़कों पर मांग कर भरता था पेट, मानसिक संतुलन ठीक न होने की बताई जा रही बात: मृतक का उपयोग रोजी-रोटी के लिए करीबी बाजारों में मांग बढ़ाने के लिए होता था। उसका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं था। लोगों के अनुसार, वह पागल अवस्था में सड़कों पर इधर-उधर घूमता और अपना पेट भरता रहता था।
गुरुवार की सुबह, शहर के कमल चौराहे के पास स्थित नाले में एक विकलांग युवक का शव पाया गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के लिए कोशिश की, लेकिन इससे पहले शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
शिनाख्त की कोशिश जारी: पुलिस अभी तक मृतक की पहचान के लिए प्रयासरत है। वे शव को पोस्टमार्टम के बाद और ज्यादा शिनाख्त करने की कोशिश करेंगे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ