रमेश कुमार मिश्र.
तरबगंज गोण्डा।सड़क किनारे मोटरसाइकिल खड़ा करके खेत की रखवाली गए थे, सामने से तेज रफ्तार आ रही मोटरसाइकिल ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिन्हे अयोध्या के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताते चले की तरबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत राँगी के रहने वाले सुनील पाण्डेय पुत्र कृष्ण विहारी पाण्डेय ने थाने पर दी तहरीर में कहा कि हमारे बड़े भाई रामप्रसाद पाण्डेय उर्फ पप्पू जो दिनाँक 6 मार्च की शाम करीब साढ़े सात बजे मोटरसाइकिल से खेत देख कर वापस हो गए थे, और राँगी चौराहे पर सड़क किनारे मोटरसाइकिल खड़ी कर बगल में खड़े थे कि सामने से तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक एक मोटरसाइकिल लेकर शिवपूजन पुत्र चन्द्रभान निवासी गोपसराय थाना नबाबगंज आ रहे थे, जिन्होने खड़ी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे भाई मौके पर ही गिरकर घायल हो गए और दाहिना पैर टूट गया है। चालक मोटरसाइकिल घटना स्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया है। भाई को अयोध्या के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहाँ इलाज चल रहा है।
इस प्रकरण पर थानाध्यक्ष तरबगंज शमशेर बहादुर सिंह ने बताया की तहरीर मिली है जाँच करवाई जा रही है, जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ