Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोंडा:ई-रिक्शा केवल निर्धारित रूटों पर ही चलेगा: आयुक्त



गोंडा: सोमवार को मण्डल स्तरीय सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की आयोजित की गई बैठक में, आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने नई सीएनजी परमिटों को मंजूरी दी, वाहनों के निर्धारित किराये को लागू करने का निर्देश दिया, और ई-रिक्शा को केवल निर्धारित रूटों पर ही चलाने का आदेश जारी किया।


यातायात की सुगंता एवं ट्रैफिक जाम से मुक्ति हेतु, गोण्डा शहर में चार रूटों को निर्धारित किया गया है: (1) रेलवे स्टेशन से पोर्टरगंज वाया बड़गांव, गुरुनानक चौराहा, एल०बी०एस० चौराहा, अम्बेडकर चौराहा, कचेहरी। (2) रेलवे स्टेशन से सद्धभावना वाया बड़गांव, मनकापुर बस स्टैण्ड। (3) मिश्रौलिया चौकी से रोडवेज तिराहा होते हुए वाया, एल०बी०एस० से आई०टी०आई चौराहा होते हुए झझरी तिराहा तक, मिश्रौलिया चौराहा से सोनी गुमटी वाया रोडवेज, गुरूनानक चौराहा, गुड्डूमल्ल, डब्बूमल्ल, महाराजगंज, मनकापुर बस अड्डा।


गोण्डा शहर में लगभग 2500 ई-रिक्शा पंजीकृत हैं, जिनमें से 1700 के लिए रूटवार नम्बरिंग कर दी गई है, और शेष 800 के लिए भी नम्बरिंग शीघ्र ही की जाएगी। रूटवार संचालन हेतु ई-रिक्शा चालकों को परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा लाउड स्पीकर के माध्यम से जागरूक किया गया है। अब तक लगभग 300 ई-रिक्शा का चालान किया गया है, और 25 ई-रिक्शा बंद भी किए गए हैं।


इस अवसर पर जिलाधिकारी गोण्डा नेहा शर्मा, सीडीओ गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती तथा उमाशंकर यादव, संभागीय परिवहन अधिकारी, अजय कुमार संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन, शैलेन्द्र तिवारी यात्री कर अधिकारी सहित सभी संंबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। यह निर्देश गोंडा जनता के लिए सुगम और सुरक्षित यात्रा की सुनिश्चितता के लिए उपयोगी होगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे