रमेश कुमार मिश्रा
गोण्डा:आज, डीएम गोण्डा ने तहसील सदर गोण्डा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया। इस महत्वपूर्ण दिवस में डीएम ने फरियादियों की समस्याओं को सुना और उन्हें गुणवत्तापूर्ण तथा समय पर निस्तारण किया। जनपद के सभी तहसीलों में यह दिवस आयोजित किया गया ताकि जनता की समस्याओं का एक ही स्थान पर निस्तारण हो सके।
91 शिकायत पत्रों में 5 का हुआ निस्तारण
जनसुनवाई के दौरान तहसील सदर गोण्डा में 91 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 5 प्रार्थनाएँ मौके पर ही निस्तारित की गईं, और शेष प्रार्थनाएँ समय सीमा के अंतर्गत निस्तारण के लिए अधिकारियों को अगले कदमों की निर्देशिका दी गई।
पुलिस बल के साथ हटाए अवैध कब्जे
जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को संपूर्ण समाधान दिवस में गुणवत्तापूर्ण तरीके से शिकायतों का समाधान करने के निर्देश दिए। साथ ही, अवैध अतिक्रमण के मामले में राजस्व और पुलिस फोर्स के साथ सहयोग करने के लिए भी निर्देश दिए गए।
अवैध अतिक्रमण के मामलों में यहाँ दी गई संयुक्त पहल के अन्तर्गत पुलिस फोर्स के साथ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, जिलाधिकारी ने समाधान दिवस के दौरान प्राप्त शिकायतों के मौके पर जाकर पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने का आग्रह किया।
इन अधिकारियों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, उपनिदेशक कृषि, परियोजना निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, लघु सिंचाई विभाग के अधिकारीगण, विद्युत विभाग, और बीडीओ रूपईडीह, झंझरी, मुजेहना, पण्डरीकृपाल, एसएचओ कोतवाली नगर, देहात, मोतीगंज, खरगूपुर, इटियाथोक, कौडि़या बाजार, और अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।