वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़, २२ फरवरी: प्रतापगढ़ जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में राज्य स्तरीय आमंत्रण क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन के पहले मैच में आदित्य शुक्ला ने अपनी घातक गेंदबाजी से मेजबान प्रतापगढ़ को सेमीफाइनल में प्रवेश दिलाया। मैच के मुख्य अतिथि जिला क्रिकेट संघ के सचिव मोहम्मद शफीक रहे।
भदोही के कप्तान का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया गया, जिसके बाद प्रतापगढ़ की टीम ने 123 रनों का स्कोर बनाया। आदित्य शुक्ला ने 4 ओवरों में 9 रन देकर 4 विकेट लिए। इस मैच के निर्णायक दुर्गेश तिवारी और अर्पित यादव रहे।
प्रतियोगिता में दिन का दूसरा मैच लखनऊ और कानपुर के बीच खेला गया, जिसमें कानपुर ने जीत हासिल की। इस मैच के निर्णायक शोएब अख्तर और विवेक गौर रहे। उप क्रीड़ाधिकारी रंजीत यादव, अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी और प्रशिक्षक सचिन शुक्ला, एथलेटिक्स प्रशिक्षक शोभनाथ यादव, और कंप्यूटर ऑपरेटर निखिल राणा भी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ