Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

पुलिस के गाड़ी पर बैठकर युवती ने बनाया रील, आरक्षी पर गिरी गाज



डेस्क:औरैया पुलिस के खड़ी जीप पर एक युवती ने रील बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सरकारी वाहन के बोनट पर बैठकर बनाया गया रील सोशल मीडिया में आने के बाद महकमें में हड़कंप मच गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए विभाग ने युवती के परिजनों को बुलाकर सख्त हिदायत दी। वहीं युवती के रील बनाने का खामियाजा आरक्षी को भुगतना पड़ा।

 बता दे कि सोशल मीडिया पर 14 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है।जिसमे पुलिस गाड़ी एक सुनसान स्थान पर खड़ी हुई है। जिसमें कोई पुलिसकर्मी या चालक मौजूद नहीं है। वायरल वीडियो में पुलिस की नीली जीप गाड़ी के बोनट पर एक युवती बैठी हुई है जिसका सामने से उसका सहयोगी वीडियो बनाता है। जिसे “बता मेरे सनम मुझको, तुझे मैं कैसी लगती हूं” के गाने के बोल पर बतौर रील पोस्ट कर दिया गया, जिसे बाद में एक्स सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए अन्य यूजर द्वारा पुलिस को टैग कर दिया गया। इसके बाद वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने वीडियो की जांच पड़ताल करके युवती की पहचान की। पुलिस ने युवती के परिजनों को बुलाकर भविष्य में दोबारा ऐसा न करने की सख्त हिदायत दी। 

वही इस बाबत पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि कल महाशिवरात्रि का पर्व था, कोतवाली थाना अंतर्गत देवकली मंदिर पर दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं भीड़  लगी हुई थी। कोतवाली थाना के सेकंड मोबाइल पर ड्राइवर ना उपलब्ध होने के कारण आरक्षी गाड़ी को चला कर ले गया था। गाड़ी को पार्किंग में खड़ा करने के उपरांत आरक्षी श्रद्धालुओं की लाइन लगवाने के लिए चला गया था। खाली गाड़ी को देखकर युवती ने अपना रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस संबंध में युवती के परिजनों को बुलाकर के सख्त हिदायत दे दी गई है। आरक्षी को वाहन छोड़कर अन्य कार्य सम्पादन करनें के लिए तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। सभी तथ्यों की गहनता से छानबीन की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे