Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बेसहारा के सहारा बने प्रभात त्रिवेदी



कमलेश

लखीमपुरखीरी: लखीमपुर के नीमगांव क्षेत्र में अकेली रह रही 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला की दयनीय स्थिति टाटा पॉवर माइक्रोग्रीट लिमिटेड में कार्यरत प्रभात त्रिवेदी को जैसे ही अपने साथी अमित विक्रम से मिली तो वह अचानक महिला के लिए खाने पीने की वस्तुओं,राशन समेत कपड़े आदि की व्यवस्था कर उसके घर पर मदद के लिए पहुच गए। जिसको देख महिला समेत आस पड़ोस के लोगों ने उनकी जमकर प्रशंसा की है।

जनपद के थाना नीमगांव क्षेत्र के गांव कैमहरा में बेसहारा 85 वर्षीय बुजर्ग महिला सावित्री देवी के बारे में    जैसे ही अपने साथी अमित विक्रम सिंह से पता चला कि उक्त महिला के पति की मृत्यु कई वर्ष पहले ही हो गई थी कोई पुत्र आदि न होने की वजह से अब उसका कोई सहारा नहीं है.यह जानने के बाद प्रभात त्रिवेदी के मन में आया कि माता जी से मिलना चाहिए और वह पहुँच गये  गांव पहुचकर देखा एक 85 वर्षीय महिला ऐसे मकान में रहती हैं जहाँ सिर्फ सामने की दिवाल ही उनकी है,घर में दो छप्पर पड़े है,बिस्तर जमीन पर ही रहता है, जिनकी स्थिति देख प्रभात ने तत्काल दैनिक उपयोग की वस्तुए आटा, चावल,दाल, तेल, चप्पल, साड़ी, बिस्किट, मिठाई आदि लाकर सावित्री देवी क़ो दिया,अनजान व्यक्ति से सब चीजें लेने में पहले तो उन्होंने संकोच किया पर प्रभात के समझाने के बाद सामग्री लेकर सावित्री देवी ने कहा कि बेटा हम तुम्हारे कर्ज़ी हो गये। जिस पर प्रभात ने उन्हें आश्वासन दिया कि मैया अगर आपका बेटा आपके लिए कुछ करता तो क्या आप कर्ज़ी होतीं,मैं भी आपके बेटे जैसा हूँ. इसके साथ ही प्रभात ने उनके घर मे उजाले के लिए प्राइवेट बिजली का एक महीने का बिल जमा करवाने के साथ ही उन्हें अस्वासन दिया कि कभी कोई जरूरत हो तो याद जरूर करना। प्रभात त्रिवेदी की यह दरियादिली देखकर जहां सावित्री देवी ने उसकी प्रशंसा की वही गांव के ग्राम प्रधान समेत ग्रामीणों ने भी बुजुर्ग सावित्री देवी की मदद करने के लिए प्रभात की जमकर सराहना की है।इस दौरान प्रभात त्रिवेदी जे बताया कि वह बहुत ही कम मानदेय पर टाटा पॉवर में संविदा नौकरी कर रहा है। बावजूद आज जैसे ही बुजुर्ग माता जी के बारे के जानकारी हुई तो उनकी मदद करने के लिए असमय ही पैर उनके घर की ओर चले गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे