अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़: सांगीपुर विकासखण्ड के उदयपुर बाजार में शनिवार को मनरेगा के तहत ग्राम विकास विभाग द्वारा निर्मित अन्नपूर्णा भवन का शिक्षक विधायक एवं दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति के चेयरमैन उमेश द्विवेदी ने समारोहपूर्वक शुभारंभ किया। शिक्षक विधायक उमेश ने कहा कि भाजपा के शासन में खाद्यान्न योजना जरूरतमंदों के लिए उनके आत्मसम्मान के लिए वरदान है। उन्होंने कहा कि उचित दर की आदर्श दुकानों की स्थापना का योगी सरकार का निर्णय वृद्धा तथा दिव्यांग व विधवा के साथ गरीब तबके के लिए जीवन निर्वहन में खाद्यान्न की बहुउपलब्धता का पारदर्शी प्रबन्धन है। शिक्षक विधायक ने लोगों से सरकार की इस पारदर्शी सुगम खाद्यान्न योजना को जरूरतमंदों तक लाभान्वित किये जाने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की प्रेरणा से ग्रामीणों को सरकारी राशन एवं दैनिक उपभोग की वस्तु तथा आनलाईन सेवाएं अब एक ही स्थान पर सुगम होंगी। वहीं उन्होंने कार्यक्रम में सरकार की कृषि समेत विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की अध्यक्षता:
प्रधान बद्री प्रसाद जायसवाल तथा संचालन उमाशंकर सिंह ने किया।
पूर्ति निरीक्षक:
देवी प्रसाद तिवारी ने अन्नपूर्णा योजना के बिंदुओं पर प्रकाश डाला।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ