अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़: तहसील परिसर में वादकारी शेडों के ऊपर से गुजर रहे एलटी लाइन तार के अब तक की ना सिफ्ट होने को लेकर वकीलों ने समाधान दिवस में अपना आक्रोश प्रकट किया। जिलास्तरीय समाधान दिवस में अधिवक्ताओं ने संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश और रूरल बार के अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल के नेतृत्व में डीएम को एक ज्ञापन सौपा। अनिल महेश ने बताया कि पिछले समाधान दिवस में भी आदेश के बावजूद राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े वादकारी शेडों के ऊपर से गुजर रहे एलटी लाइन के तार अब तक बदले नहीं गए हैं। डीएम ने इस मामले पर व्यक्तिगत रूप से कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन में तहसील में शौचालयों में गंदगी, वाहन स्टैंड और ट्रेजरी कार्यालय को लालगंज में संचालित किए जाने का भी मांग किया गया है। इस मौके पर उपाध्यक्ष लाल विनोद सिंह, राममोहन सिंह, टीपी यादव, शिवाकांत उपाध्याय, कमलेश तिवारी, शैलेन्द्र सिंह, प्रमोद सिंह, संतोष पांडेय, विपिन शुक्ल, शैलेंद्र मिश्र, हरिश्चंद्र पाण्डेय, विकास मिश्र, दिनेश सिंह, शहजाद अंसारी, सुरेश मिश्र मदन, अखिलेश द्विवेदी, केके शुक्ल, मस्तराम पाल, आदि वकील हाजिर रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ