अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़: जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में लापरवाह अधिकारियों पर उनकी भृकुटी तनी। शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता देख डीएम ने अधिशाषी अभियंता विद्युत, तहसीलदार और रामपुर संग्रामगढ़ के खंड विकास अधिकारी को फटकार लगाई।
102 शिकायतें, 7 का निस्तारण:
समाधान दिवस में 102 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 7 का मौके पर निस्तारण किया गया। राजस्व विभाग से सर्वाधिक 32, पुलिस विभाग से 25, विकास विभाग से 10, बेसिक शिक्षा से 1, विद्युत से 6, आपूर्ति विभाग से 16 और अन्य विभागों से 12 शिकायतें आईं।
डीएम ने जताई नाराजगी:
डीएम ने पिछले समाधान दिवस की कुछ शिकायतों की दोबारा समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। तहसील में शौचालयों की गंदगी को लेकर डीएम ने तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह पर नाराजगी व्यक्त की और नए एसडीएम प्रवीण द्विवेदी को साफ-सफाई के प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
तहसील गेट पर विद्युत तार न बदले जाने पर डीएम ने अधिशाषी अभियंता विद्युत की कार्रवाई पर भी नाराजगी जताई। लोगों की शिकायत पर बीडीओ रामपुर संग्रामगढ़ अश्विनी सोनकर भी डीएम की फटकार से नहीं बच पाए।
डीएम ने दिए निर्देश:
डीएम ने सभी मातहत अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिकायतों के समाधान में लापरवाही न बरतें। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान किया जाना चाहिए।
कुछ महत्वपूर्ण शिकायतें:
सिंधौर, चमरूपुर शुक्लान के अरूण वर्मा ने आरोप लगाया कि उनके गांव में पात्रों को प्रधानमंत्री आवास नहीं दिया गया, जबकि एक ही परिवार में पति-पत्नी दोनों को आवास के लिए चयनित किया गया है। डीएम ने सीडीओ को जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
शीतलमऊ के शैलेन्द्र कुमार ने शिकायत की कि आरोपी ने फर्जी तरीके से खतौनी में अपना नाम दर्ज कराकर भूमिधरी का विक्रय कर दिया। डीएम ने एसडीएम लालगंज को प्रकरण की जांच सौंपी।
पूरे छत्तू के शिवरंजन यादव ने डीएम को शिकायती पत्र में कहा कि लेखपाल भूमिधरी में आख्या के लिए रिश्वत मांग रहा है। डीएम ने एसडीएम को जांच कर आख्या देने के निर्देश दिए।
अन्य उपस्थित अधिकारी:
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय, एसडीएम प्रवीण कुमार द्विवेदी, डीआईओ सविता यादव, अधीक्षक डॉ. अरविन्द गुप्ता, बीडीओ लालगंज इंदुप्रकाश श्रीवास्तव, सीओ रामसूरत सोनकर आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ