अभय शुक्ला
प्रमुख बिंदु:
7 से 9 मार्च तक आयोजित होगा 29वां राष्ट्रीय एकता महोत्सव
सांसद प्रमोद तिवारी ने महोत्सव का खाका तैयार किया
डीएम ने अधिकारियों को भव्यता से आयोजन के निर्देश दिए
सुरक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था का ध्यान रखा जाएगा
सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रदर्शनी का भी आयोजन होगा
विवरण:
प्रतापगढ़ के लालगंज स्थित बाबा घुइसरनाथ धाम में आगामी 7 से 9 मार्च तक होने वाले 29वें राष्ट्रीय एकता महोत्सव की तैयारियों को लेकर शनिवार को तहसील सभागार में डीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में राज्यसभा सदस्य एवं घुइसरनाथ धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद तिवारी ने महोत्सव का खाका तैयार करते हुए अधिकारियों को भव्यता से आयोजन के निर्देश दिए।
डीएम संजीव रंजन ने कहा कि महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं और कलाकारों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सुरक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया।
राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि यह महोत्सव देश और प्रदेश में सांस्कृतिक और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने के लिए समर्पित होगा। उन्होंने महोत्सव में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रदर्शनी की जानकारी भी दी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा, अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय, एसडीएम प्रवीण द्विवेदी, जिला सूचना अधिकारी सविता यादव, सीओ रामसूरत सोनकर, तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बबलू, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, आशीष उपाध्याय आदि उपस्थित थे।
अतिरिक्त जानकारी:
महोत्सव में देश के विभिन्न राज्यों से कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
महोत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
श्रद्धालुओं के लिए बाबा घुइसरनाथ मंदिर में विशेष दर्शन व्यवस्था की जाएगी।
महोत्सव के दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ