अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर तथा श्रावस्ती की संयुक्त लोकसभा सीट 58 श्रावस्ती के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सकेत मिश्रा को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है । वर्तमान समय में विधान परिषद सदस्य सकेत मिश्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व मुख्य सचिव श्री जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष निर्पेंद्र मिश्र के पुत्र हैं । उच्च स्तरीय चार्टेड एकाउंटेंट का लंबा कार्य क्षेत्र होने के बावजूद पिछले कुछ वर्षों से श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र में लगातार लोगों के बीच रहकर सामाजिक कार्य में बराबर की भागीदारी निभाते रहे हैं । साकेत मिश्र पर किसी प्रकार का कोई भी आरोप प्रत्यारोप नहीं है । शायद इसीलिए भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें स्वच्छ छबि को देखते हुए प्रत्याशी घोषित किया है । सकेत मिश्रा ने जानकारी दी है कि उन्हें पार्टी ने मौका दिया है तो निश्चित रूप से क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से बड़ी जीत दर्ज करेंगे और क्षेत्र के विकास में के लिए सतत प्रयास जारी रखेंगे । बताते चलें कि विगत वर्षों में किसी पद पर न रहते हुए भी उन्होंने अपनी निजी संसाधन से गरीबों तथा बेसहारा लोगों की सेवा करने का कार्य किया है । बाढ़ में राहत सामग्री हो या फिर कोरोना के दौरान लोगों की मदद, ठंडक में कंबल वितरण हो या जरूरतमंद को दवा उपलब्ध कराने मे हमेशा आगे रहे हैं । साकेत मिश्रा को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर देखी जा रही है । भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा उनके तमाम शुभचिंतको ने बधाई दी है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ