Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जिले को 40 किलोमीटर लंबे रिंग रोड सहित परियोजनाओं की दी सौगात



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़:केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने प्रतापगढ़ को 40 किलोमीटर लंबे रिंग रोड सहित परियोजनाओं की बड़ी सौगात दी। इसके माध्यम से जनता को सुगम और सुरक्षित यात्रा का सुनिश्चित किया जाएगा।शिलान्यास और उद्घाटन समारोह में भाग लेते हुए, गडकरी ने सांसद संगम लाल गुप्ता की मांग पर प्रतापगढ़ को यह बड़ा तोहफा दिया। उन्होंने कहा कि रिंग रोड के निर्माण से प्रतापगढ़ के पर्यटन और आर्थिक विकास में बड़ा योगदान होगा।गडकरी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 330 के नरहरपुर मोड से कोहड़ौर नगर पंचायत तक 16 किलोमीटर ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा। इससे प्रतापगढ़ से मुसाफिरखाना वाया अमेठी तक का सफर और भी सुगम होगा।

उन्होंने इसके अलावा गोड़े से संग्रामपुर मार्ग के दो किलोमीटर सर्विस लेन तथा मेडिकल कॉलेज पर सर्विस लेन के लिए 1 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण करने की घोषणा की।

गडकरी ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि वह जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं। इन सभी परियोजनाओं का काम अगले 6 महीनों में आरंभ हो जाएगा।

सांसद संगम लाल गुप्ता ने इस अवसर पर बताया कि यह परियोजनाएं प्रतापगढ़ के बदलते मनोबल और परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए मीलों की परियाप्तता को सुनिश्चित करेंगे। यह परियोजनाएं प्रतापगढ़ के आर्थिक विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के विकास को भी सामूहिक रूप से प्रोत्साहित करेंगी। इससे लोगों को सुगम यात्रा का सुनिश्चित होगा और स्थानीय विकास में नई ऊर्जा और संजीवनी मिलेगी। इन परियोजनाओं के उद्घाटन से जनता को सार्वजनिक परिवहन के साथ-साथ पर्यटन की अधिक सुविधा मिलेगी, जिससे जनसंख्या के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होगा। यह निर्माणाधीन परियोजनाएं न सिर्फ यातायात को आसान बनाएंगी, बल्कि प्राकृतिक सौंदर्य को भी संरक्षित रखेंगी और साथ ही स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करेंगी। इससे उत्तर प्रदेश के विकास में नई दिशा मिलेगी और राज्य की अर्थव्यवस्था में वृद्धि होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे