अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। लोकसभा चुनाव में प्रतापगढ़ संसदीय क्षेत्र से पार्टी द्वारा जताये गये भरोसे को लेकर सांसद संगम लाल गुप्ता को लेकर रविवार को भाजपाईयों में उत्साह देखा गया। जिले की सीमा अगई से लालगंज तक सांसद संगम लाल के रोड शो में कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। वहीं सांसद संगम लाल गुप्ता ने कार्यकर्ताओं के समर्थन तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत पार्टी के जताए गए भरोसे को लेकर आभार जताया। सांसद संगम लाल गुप्ता के साथ रोड शो में भाजपा एमएलसी उमेश द्विवेदी ने भी कार्यकर्ताओं से मिलकर उत्साह बढ़ाया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, हरिओम मिश्र, विवेक उपाध्याय, नागेश प्रताप सिंह, अभिषेक मिश्र, ओमप्रकाश पाण्डेय गुडडू, गटटे मिश्र, सुधीर तिवारी, नोबुल तिवारी, राजेश मिश्र, राजकुमार बरनवाल आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ