Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ईसानगर व खमरिया में 5023 लोगों पर बड़ी कार्रवाई



41 अपराधियों पर हुई गुंडा एक्ट व गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई

चार जिला बदर अपराधियों को जेल भेज,80 दुष्प्रेरितों पर कसा शिकंजा

कमलेश

खमरिया - खीरी:आगामी 13 मई को चौथे चरण में लोकसभा धौरहरा व खीरी में होने वाले चुनाव में किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न न हो व शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न करवाने को लेकर ईसानगर व खमरिया थाना पुलिस अपराधियों पर किस तरह से शिकंजा कस कर रही यह अभी तक हुई 5023 लोगों पर कार्रवाई से ही पता चलता है कि निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए दोनों थाना प्रभारी कितना गम्भीर है। वही पुलिस द्वारा की गई ताबड़तोड़ कार्रवाई को देख क्षेत्र के अराजकतत्व जेल जाने के भय से अभी से दुबकते देखे जा रहे है।

आगामी 13 मई को लोकसभा धौरहरा व खीरी में होने वाले मतदान को लेकर ईसानगर थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार गंगवार व खमरिया थाना प्रभारी निरीक्षक मनबोध तिवारी ने क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए 5023 लोगों पर कार्रवाई कर अन्य अराजकतत्वों में खलभली मचा दी है। इसको लेकर ईसानगर थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार गंगवार व खमरिया थाना प्रभारी निरीक्षक मनबोध तिवारी ने बताया कि क्षेत्र के विभिन्न गांवों में से 4623 ऐसे लोगों को चिन्हित किया है जो किसी तरीके से लोकसभा चुनाव के दौरान अराजकता फैला सकते हैं। ऐसे लोगों को शांति भंग की आशंका में पाबंद कर पत्रावली मजिस्ट्रेट के पास भेज कर इसकी सूचना पाबंद किए गए लोगों को दी जा चुकी है। बावजूद जो लोग समय रहते जमानत अर्जी दाखिल नहीं करेंगे उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। यही नहीं इसके साथ साथ क्षेत्र के 41 लोगों पर गुंडा एक्ट के तहत भी कार्रवाई कर पत्रावली जिला प्रशासन को भेजी गई है। जो गुंडा एक्ट के दायरे में आए हैं उन पर कई तरह के मामले पहले से ही दर्ज हैं। इसके अलावा 210 लोगों पर धारा 110 (जी) के तहत कार्रवाई करने के अलावा संगीन अपराधों में लिप्त अन्य समेत कुल 5023 लोगों पर कार्रवाई की गई है। थाना प्रभारियों ने क्षेत्र में शांति पूर्ण चुनाव करवाने को गंभीरता से लेते हुए बताया कि शांति भंग की आशंका के तहत अभी अराजक लोगों को चिन्हित करने का काम जारी है। जहां से भी ऐसे लोगों की सूचना मिलेगी वहां कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ भी अभियान जारी है। जिसके तहत थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से अबतक 1785 लीटर अवैध शराब के साथ बड़ी मात्रा में गांजा भी जब्त करके आबकारी अधिनियम व एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की गई है। यही नहीं चार जिला बदर को गिरफ्तार कर जेल भेजने के अलावा 80 दुष्प्रेरित व्यक्तियों पर भी शिकंजा कसा गया है। इस बाबत ईसानगर थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार गंगवार व खमरिया थाना प्रभारी निरीक्षक मनबोध तिवारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे थाना क्षेत्र में नजर रखी जा रही है,जगह जगह वाहन चेकिंग के साथ कड़ी गश्त भी हो रही है। इसके अलावा 04 क्रिटिकल बूथ पर लगातार मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे