Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

छपिया में गांव के पास तालाब में उतराता मिला शव, पास के गांव की युवती के रूप में हुई पहचान

गोंडा के छपिया में उतराता हुआ तालाब में में मिला विवाहिता का शव, शनिवार को घर से निकली थी विवाहिता, बताई जा रही मानसिक रूप से विक्षिप्त।



कृष्ण मोहन 

उत्तर प्रदेश के गोंडा में घर से 1 दिन पूर्व निकली विवाहिता का तालाब में उतराता हुआ शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय रवाना कर दिया। 


प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार के दोपहर छपिया थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के दक्षिण स्थित एक तालाब में उतराता हुआ 30 वर्षीय महिला का शव दिखाई पड़ने से गांव में हड़कंप मच गया। तालाब में शव होने की जानकारी गांव के प्रधान प्रतिनिधि मुखलाल तक पहुंची, तब घटना से पुलिस को अवगत कराया गया। 


शव की पहचान 

मृतका के शव की पहचान को लेकर कुछ देर तक लोग अंदाजा लगाते रहे, लेकिन क्षेत्र के जब तमाम लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई तब उसकी पहचान हो गई। लोगों ने बताया कि महिला थाना क्षेत्र के भिखारीपुर सोहिला गांव के रहने वाले गंगाराम वर्मा की 30 वर्षीय पुत्री आरती उर्फ अन्नकी है। 


तालाब पर मची चीख पुकार 

घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग रोते बिलखते हुए तालाब पर पहुंच गए, मृतका के पुत्र प्रिंस, माता गुड़िया, पिता गंगाराम और भाई जगराम व आशाराम के चीख पुकार की दर्द भरी आवाज गूंज उठी। परिजन रो रो कर कह रहे थे कि, गांव के आसपास घूमती रहती थी, आज यहां तालाब तक क्यों आ गई।


शनिवार को घर से निकली थी युवती

परिजनों ने बताया कि, आरती का दिमाकी संतुलन ठीक नहीं रहता था, वह प्रतिदिन घर से निकलकर आसपास के गांव में घूमते हुए शाम तक वापस लौट आती थी। लेकिन शनिवार के लगभग 11:00 बजे घर से निकलने के बाद आरती वापस नहीं लौटी। देर शाम होने के बाद तलाश शुरू की गई थी, लेकिन कहीं भी पता नहीं चल सका था।


एक बच्चे की मां थी महिला 

मृतका के पिता गंगाराम ने बताया कि आरती का मोतीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत विवाह हुआ था, लेकिन वह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका, इसके बाद उसका विवाह कोइरीपुर गांव में किया गया था, जिससे एक 10 वर्ष के बेटे ने जन्म लिया, इसके बाद आरती के पति का निधन हो गया। तब से वह मायके में ही रहती थी।


नहाने के दौरान डूबने की आशंका 

लोगों का अनुमान है कि टहलते हुए महिला तालाब के पास पहुंची होगी, गर्मी का मौसम होने के कारण नहाने के लिए तालाब में उतर गई, जहां गहरे पानी में फंस जाने के कारण लौट कर बाहर नहीं निकल सकी होगी। जिससे उसकी मौत हुई होगी।

 

बोले थानाध्यक्ष

मामले में छपिया थाना प्रभारी संजीव वर्मा ने दूरभाष पर बताया कि, तालाब से मृतका का शव निकलवाकर पंचायत नामा के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों ने मृतका को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे