Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...डिग्री वर्ल्ड स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के सेंट जेवियर्स डिज़्नी वर्ल्ड स्कूल में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस का आयोजनकिया गया । अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं का उत्साहपूर्ण प्रदर्शन रहा ।


29 मई को सेंट जेवियर्स डिज़्नी वर्ल्ड स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर इंटर हाउस नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए स्कूल की निदेशिका इशिका ने कहा कि यह कार्यक्रम हमारे छात्रों के नृत्यकला के प्रति प्रवृत्ति को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण मंच है। कार्यक्रम में कक्षा 1 से कक्षा 6 के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा और ऊर्जा का प्रदर्शन किया। स्कूल के छोटे छोटे कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत कर अपने -अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया। छात्र छात्राओं ने बेहतरीन नृत्य के माध्यम से अपनी भावनाओं को अद्भुत रूप से प्रकट किया। बच्चों के अदभुत प्रदर्शन को बहुत ही तन्मयता से देखने के बाद, निधि श्रीवास्तव, सुगंधा श्रीवास्तव, ज्योति सिंह, और समन्वयक सीमा बंका ने उनका मूल्यांकन किया। सभी हाउस के बच्चों ने शानदार नृत्य का जलवा दिखाया । ग्रुप ए में लिली हाउस की अदिति मिश्रा तृतीय, लैवेंडर हाउस की दिव्यांशी तिवारी द्वितीय, लिली हाउस की पवनी सिंह, आर्किड हाउस की अनिका श्रीवास्तव संयुक्त रूप से प्रथम एवं ग्रुप बी में आर्किड हाउस की आधृता सिंह तृतीय, आर्किड हाउस की अक्षिता श्रीवास्तव, ट्यूलिप हाउस की अनन्या सिंह द्वितीय, आर्किड हाउस की भव्या सिंह और लिली हाउस की यशिका सिंह प्रथम स्थान पर रही। परंतु ओवरऑल मूल्यांकन के आधार पर आर्किड हाउस को विजई घोषित किया गया। सभी ने छात्राओं को उनके उत्साह और प्रतिभा के लिए सराहा और प्रोत्साहित किया । स्कूल की समन्वयक सीमा बंका ने कहा कि "आज के नृत्य दिवस कार्यक्रम में हमने स्कूल के सभी छात्रों का बेहतरीन प्रदर्शन देखा है। छात्रों ने नृत्य के माध्यम से अपनी भावनाओं को अद्भुत रूप से व्यक्त किया है। "कार्यक्रम के अंत में स्कूल के निदेशक सुयश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि नृत्य कला के साथ- साथ कसरत भी है। इससे शरीर स्वस्थ रहता है और व्यक्ति की गतिविधि भी तेज हो जाती है। मानसिक विकास तो होता ही है। क्योंकि संगीत की धुन पर पलक झपकते ही मुद्रा को परिवर्तित करने की कला से तत्परता भी आती है। बच्चों की डांस प्रस्तुति की सराहना करते हुए स्कूल के निदेशक सुयश कुमार ने बच्चों को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और उनका हौंसला बढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन सुगंधा श्रीवास्तव और अंजली सिंह के दिशा निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में सौम्या श्रीवास्तव, सौम्या शुक्ला, जैनब खान, चांदनी पांडे, आफरीन इम्तियाज, और शाहीन खान का विशेष योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे