अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 15 अप्रैल को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर में कक्षा-6 के छात्र-छात्राओं को विज्ञान विषय की अध्यापिका शिखा पाण्डेय एवं श्वेता पांडे ने खाद्य श्रृंखला के बारे में रोल प्ले के माध्यम से बच्चों को विस्तृत जानकारी दिया । शिखा पाण्डेय ने कक्षा-6 के समस्त छात्र-छात्राओं को बताया कि किस प्रकार सभी जीव एक दूसरे से कड़ी के माध्यम से जुड़े हुए है। खाद्य श्रृखंला एक समुदाय में जीवित जीवों का एक क्रम है जिसमें एक जीव खाद्य ऊर्जा को स्थानान्तरित करने के लिए अन्य जीवों पर (जीवित प्राणियों) का उपभोग करता है। सरल शब्दों में खाद्य श्रृखंला जीवों की एक सूची है, जो दर्शाती है कि कौन किसे खाता है। प्राथमिक उत्पादक, प्राथमिक उपभोक्ता, द्वितीय उपभोक्ता ये सभी खाद्य श्रृखंला के भाग है। प्राथमिक उत्पादक में पौधे जो कि शीर्ष पर होते है और इन्हीं पर सभी प्राणी प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से जुडे होते है।
इसी क्रम में कक्षा-6 के छात्र छात्राओं में वैष्णवी, रिद्धी, जान्हवी, ख्याति, अवनी, सुभ्रा, अविरल आदि ने बड़-चढ़ कर खाद्य श्रृखंला के रोल प्ले मे भाग लिया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने सभी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि बच्चे जब किसी विषय को गतिविधि के माध्यम से सीखते है तो वह जीवन भर याद रखते है तथा इस रोल प्ले को देखते हुए बच्चों तथा विषय अध्यापिकाओं की प्रशंसा की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ