Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा: डीएम से मिलकर लगाई न्याय की गुहार



पं श्याम त्रिपाठी 

गोण्डा:नवाबगंज थाना क्षेत्र के मंहगूपुर गांव निवासी लक्ष्मी नरायन पुत्र स्व बिन्देश्वरी प्रसाद ने स्थानीय लेखपाल और हल्का आरक्षियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की है ।

जिलाधिकारी गोंडा नेहा शर्मा को दिए शिकायत पत्र में पीड़ित ने बताया कि गांव में स्थित जमीन गाटा संख्या 1092/0.1740 में वह और उसकी पत्नी जनकलली सह खातेदार हैं। गांव के ही विपक्षियों नरसिंह नरायन, अरुण, अरविंद, आकाश ने जब उक्त भूमि पर जबरन कब्जा और निर्माण करना चाहा तो मैंने स्थानीय लेखपाल पैमाइस कर जमीन अलग करने की बात कही। शिकायत कर्ता का आरोप है कि लेखपाल दीपक कुमार ने विपक्षियों के प्रभाव में आकर अनुचित लाभ लिया और जमीन की पैमाईस नहीं की। इसके बाद स्थानीय थाने पर भी मैने प्रार्थना-पत्र दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित ने बताया कि इस मामले में कोर्ट ने उक्त भूमि पर यथास्थिति बनाये रखने का आदेश दिया है। कोर्ट अमीन ने भी मौके पर जाकर नाप-जोख की और दोनों पक्षों को यथास्थिति बनाये रखने की हिदायत भी है। पीड़ित का आरोप है कि न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करते हुए विपक्षी 10 अप्रैल को पुनः उक्त भूमि पर जबरन निर्माण करने लगे तब मैंने डायल 112 पर फोन किया मौके पर पंहुची टीम दोनों पक्षों को थाने ले आयी। पीड़ित का आरोप है कि जब वह कोर्ट का स्थगन आदेश लेकर थाने पर गया तो थाने पर हल्के के दो मुख्य आरक्षी अरविंद यादव और सुनील यादव ने हल्का लेखपाल और विपक्षियों के सामने थाने के पीछे ले जाकर अपशब्दों का प्रयोग किया और मारा-पीटा और धमकी दी कि ऐसा आदेश रोज आता है अगर निर्माण रोकोगे तो जेल में डालकर जिंदगी बरबाद कर देंगे। पीड़ित ने प्रभारी निरीक्षक पर भी समझौते का दबाव बनाने और ना मानने पर थाने से भगा देने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की है ।वहीं इस मामले के संबंध में हल्का लेखपाल दीपक कुमार ने बताया कि जिस गाटे को लेकर शिकायत की गई है उस पर कोई विवाद नहीं है। बल्की गाटा संख्या 1094 पर निर्माण हो रहा था। शिकायत कर्ता ने क्यों ऐसी शिकायत की मैं नही जानता। उन्होंने कहा कि शायद शिकायत कर्ता मुझे पहचानता भी ना हो।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे