गोंडा:सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ व हिमाचल के मंडी लोकसभा प्रत्याशी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करना क्षेत्र पंचायत सदस्य को भारी पड़ गया। भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक को सोशल मीडिया पर टैग कर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अधीक्षक से शिकायत होने के बाद आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।
उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद अंतर्गत वजीरगंज थाना क्षेत्र के परसिया गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य उप विजेता शिव शंकर यदुवंशी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संशोधित फोटो से युक्त वीडियो जिसमे अमर्यादित प्रदर्शन करते हुए लोक गीत भरा रील बना था, जिसका वीडियो दृश्य पूर्णतः संशोधित करके अशोभनीय बनाया गया था, जिसे पोस्ट किया। वही हिमाचल के लोकसभा क्षेत्र मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत का फोटो अभद्र कमेंट सहित पोस्ट किया था। सोशल मीडिया पर पोस्ट होने के बाद भाजपा नेता ने पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल से मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वजीरगंज पुलिस ने आरोपी, क्षेत्र पंचायत सदस्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है।
वही इस बाबत भाजपा जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वजीरगंज थाना क्षेत्र के परसिया ग्राम पंचायत से क्षेत्र पंचायत सदस्य उपविजेता शिव शंकर यदुवंशी ने फेसबुक पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हिमाचल से लोकसभा प्रत्याशी कंगना रनौत पर अभद्र टिप्पणी भरा पोस्ट किया था। मामले में पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत की गई थी। पुलिस ने आज उसे गिरफ्तार कर लिया है।
वही इस बाबत वजीरगंज थाना अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने दूरभाष पर बताया कि आरोपी क्षेत्र पंचायत सदस्य को मुख्यमंत्री व लोकसभा प्रत्याशी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ