रमेश कुमार मिश्रा
गोंडा: तरबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आजाद नगर बाजार में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गेहूं से लदी ट्रैक्टर ट्राली ने मोटरसाइकिल सवार महिला को टक्कर मार दी, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान तरबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत परियांवा की रहने वाली 55 वर्षीय मिथलेश शुक्ला,, के रूप में हुई है। वह अपने पति परमहंस शुक्ला के साथ गोंडा जा रही थी।
हादसे के बाद गुस्साए परिजनों और बाजार वासियों ने सड़क जाम कर दिया, और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। मृतका के बेटे सुनील शुक्ला ने आरोप लगाया कि 11 महीने पहले उनके भाई की हत्या कर दी गई थी और पुलिस ने पैसे लेकर दो आरोपियों को बरी कर दिया था। उनका कहना है कि उनके भाई के हत्यारे ही इस हादसे के जिम्मेदार हैं।
वही पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के कारण से हादसा हुआ है। उन्होंने आरोपों को निराधार बताया और कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
बताते चले कि तरबगंज थाना क्षेत्र के आजाद नगर बाजार में सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे बेलसर गोण्डा हाईवे रोड पर मोटरसाइकिल में गेंहूँ लदी ट्रैक्टर ट्राली ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल पर बैठी महिला 55 वर्षीय मिथलेश शुक्ला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतका मोटरसाइकिल से पति परमहंस शुक्ला के साथ गोण्डा जा रही थी। वही दुर्घटना के विरोध में लोगों ने बेलसर गोण्डा हाईवे रोड जाम कर दिया गया। जिससे भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है।
भारी भीड़ के कारण लंबे समय तक आवागमन बाधित रहा। मृतका के बेटे सुनील शुक्ल ने थानाध्यक्ष तरबगंज पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधान रहे भाई की हत्या की विवेचना में खेल किया गया है। पैसे लेकर दो आरोपियों का नाम निकालने का आरोप लगाया है।
बोले थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष तरबगंज शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि टैक्टर चालक के लापरवाही पूर्वक चलाने के कारण दुर्घटना हुई है, जिसमें महिला की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है।विरोध प्रदर्शन पर कहा कि जिले में धारा 144 लागू है जिसका उल्लंघन करना ठीक नहीं है। आरोप को निराधार बताते हुए कहा की इस तरह के आरोप लगते रहते है, जिसका कोई वास्ता नही होता है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ