उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां बहन के प्रेम प्रसंग की बात से नाराज भाई ने बहन को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद भाई ने भी घर के कुछ दूरी पर बबूल के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर मर्चरी रवाना कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार खैरी घाट थाना अंतर्गत एक गांव के रहने वाले भाई ने देर रात अपने 16 वर्षीय बहन पर फावड़े से हमला कर दिया। भाई उसे पर तब तक प्रहार करता रहा जब तक उसकी जान नहीं निकल गई।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक बीते माह के 26 तारीख को नाबालिक किशोरी गांव के रहने वाले एक लड़के के साथ फरार हो गई थी। मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना के दूसरे दिन ही किशोरी को बरामद करके आरोपी लड़के के खिलाफ दलित एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया था, जहां से उसे जेल रवाना कर दिया गया था।
घर के अन्य सदस्य फरार
बताया जाता है कि इसी बात को लेकर भाई बहन से नाराज था, जिससे दोनों में विवाद हो गया। इसके बाद भाई ने इस खौफनाक घटना को अंजाम दे दिया। घर में मौजूद रहने वाले मृतक के दूसरे भाई, मां और भाभी घटना के बाद से फरार हैं। पूछताछ के लिए पुलिस उनके तलाश में जुटी हुई है।
एसपी ने मौका का लिया जायजा
सूचना मिलने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने रात में ही घटनास्थल का जायजा लिया। वही मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।
गांव में फैला सन्नाटा
घटना के बाद से गांव में सन्नाटा फैला हुआ है, एक साथ दो दो मौत होने के कारण से लोग सहम से गए हैं। कोई कुछ भी बोलने के लिए राजी नहीं है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ