रमेश कुमार मिश्र
तरबगंज गोण्डा।तरबगंज थानाक्षेत्र के ग्रामपंचायत धौरहराघाट के ग्रामप्रधान व पं जगनरायन शुक्ल ग्रामोदय महा विद्यालय के संस्थापक समाजसेवी रहे हनुमान शरण शुक्ला को 14वी पुण्यतिथि पर याद करते हुए प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।
बतादे कि आज के ही दिन यानि 14 अप्रैल 2010को एक जनसभा के दौरान मंच पर ही हनुमान शरण शुक्ला को गोली मारकर हत्या करदी गई थी जो ग्रामपंचायत धौरहराघाट के ग्रामप्रधान थे व शिक्षाक्षेत्र में अग्रणी भुमिका निभाते हुए पं जगनरायन शुक्ल ग्रामोदय महाविद्यालय सहित कई स्कूलो के संस्थापक थे और दबे कुचले गरीब कमजोर तबके के लोगो की आवाज बनकर उनको न्याय दिलाते थे या यो कहै की उनके मसीहा थे।
तभी से 14अप्रेल को हरवर्ष उनकी पुण्यतिथि मनाई जाती है और प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी जाती है इसी क्रम मे आज दिनांक 14 अप्रैल दिन रविवार को पं०जगनरायन शुक्ल ग्रामोदय महाविद्यालय रानीपुर पहाड़ी तरबगंज गोण्डा के परिसर में महाविद्यालय के संस्थापक स्मृतिशेष स्व०हनुमान शरण शुक्ल जी के 14वीं जयंती पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं महा०वि की प्रबन्धक/पत्नी श्रीमती मंजू शुक्ला एवं स्वर्गीय शुक्ला जी के जेष्ठ पुत्र विश्वजीत शरण शुक्ल—(प्रबंधक जय मां बाराही महाविद्यालय उमरी बेगमगंज) द्वारा पूजन हवन एवं पुष्प माल्यार्पण कर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस मौके पर विश्व दीपक शरण शुक्ल, अतिंद्र शुक्ल(ओम)महा०वि० प्रशासक राजीव शुक्ला, शिव बहादुर शुक्ला, विश्वदीप शुक्ला, हनुमंत लाल शुक्ला, देवनाथतिवारी, देवी श्यामशुक्ला, रामदयाल तिवारी, सूरज गुप्ता, महेश पांडे, पप्पू चौहान समेत महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी एवं क्षेत्रवासी मित्रगण स्वर्गीय श्री हनुमान शरण शुक्ला जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ