अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में सहलग का मौसम होने के कारण त्योहारों के बाद बाजारों में एक बार फिर रौनक बढ़ गई है । लोग शादी विवाह की खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं । शादी विवाह के कारण आभूषण की दुकानों, बर्तनों की दुकान के सथ साथ कपड़ों की दुकानों पर भारी भीड़ दिखाई दे रही है ।
वहीं शादी विवाह के कपड़ों के खरीद के लिए तुलसीपुर रोड पर नए खुले गए जीसीएस माल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है । रविवार अवकाश का दिन होने के कारण भी दुकानों पर खासी रौनक दिखाई दी । जीसीएस मॉल पर खरीद दारो की भारी भीड़ दिखाई दी ।
माल संचालक राजीव गुलाटी ने बताया की 29 मार्च को देवीपाटन मंदिर के महंत मिथलेश नाथ योगी ने माल का शुभारंभ किया था । तब से लेकर अभी तक लगातार बिक्री में इजाफा देखने को मिल रहा है । उन्होंने कहा कि आज सबसे अधिक भीड़ दिखाई दी । यहां तक की कुछ देर के लिए एंट्री पर भी रोक लगाना पड़ा । बताते चलें कि जीसीएस मॉल पर थोक रेट में फुटकर बिक्री चर्चा का विषय बनी हुई है । ग्राहकों का कहना है कि जीसीएस माल पर थोक रेट के भाव में फुटकर कपड़े मिल रहे हैं जो बाजार से सस्ते पड़ रहे हैं। शायद यही कारण है कि लोग जीसीएस माल से खरीदारी करने के लिए उत्सुक दिखाई दे रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ