कमलेश
खमरिया खीरी:एनएच 730 पर थाना ईसानगर क्षेत्र के भरेठा के पास बहन के घर से वापस अपने घर जा रहा 23 वर्षीय बाइक सवार हाइवे पर गन्ना लेकर जा रही भैसा गाड़ी से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको आनन फानन में पुलिस सीएचसी खमरिया लाई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना परिजनों को देकर पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
सोमवार को थाना खमरिया क्षेत्र के महरिया गांव निवासी धुरू लाल उर्फ धीरू (23) पुत्र गया प्रसाद थाना ईसानगर क्षेत्र के गांव रंजीतगंज में अपनी बहन के घर गया था,वहाँ से रात करीब 9 बजे बाइक से वापस अपने घर वापस आते समय वह हाइवे पर भरेठा के पास गन्ने से भरे डनलप में टकराकर घायल हो गया। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुचीं पुलिस ने आनन फानन में उसे सीएचसी खमरिया लाई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसकी जानकारी परिजनों को देकर मौके पर बुलाकर उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। अचानक हुए हादसे में युवक की मौत से पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। वही इस बाबत उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजकर वाहनों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ