गोंडा : अयोध्या में चैत्र श्री राम नवमी में श्रद्धालुओं के आधिकाधिक आवागमन होने के कारण से सुचारू यातायात व्यवस्था कायम रखने के लिए गोंडा जिले के विभिन्न मार्गों पर डायवर्जन किया गया है। सुव्यवस्थित यातायात संचालन के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। इसलिए आज 15 अप्रैल के दोपहर 2 बजे से 19 अप्रैल तक अयोध्या के तरफ जाने वाले भारी गाड़ियों का रूट डायवर्जन रहेगा। जिसका प्रभाव जिले के विभिन्न मार्गो पर भी पड़ेगा।
- गोरखपुर के तरफ से आने वाले वाहन, जिन्हें लखनऊ जाना है, गोरखपुर व संत कबीर नगर के रास्ते बांसी, मेहदावल, डुमरियागंज, उतरौला, गोंडा, जरवलरोड, रामनगर मसौली बाराबंकी होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगे।
- गोंडा जिले के पड़ोसी जनपद बलरामपुर बहराइच श्रावस्ती से होते हुए अयोध्या होकर लखनऊ जाने वाली गाड़ियां, गोंडा होकर जरवल रोड से होते हुए, रामनगर मसौली, बाराबंकी के रास्ते लखनऊ को जाएंगे।
- वहीं लखनऊ के तरफ से आने वाले वाहन बाराबंकी से रामनगर, जरवल रोड, कर्नलगंज गोंडा के रास्ते होते हुए गंतव्य के लिए डायवर्जन किया जा रहा है।
- ऐसे वहान जो बस्ती के तरफ से गोंडा आ रहे हैं, उन्हें लोलपुर से नवाबगंज गोंडा की तरफ डायवर्जन किया जाएगा।
- ऐसे वाहन जिन्हें गोंडा के तरफ से बस्ती के तरफ जाना है, उन्हें नवाबगंज के लकड़ मंडी लोलपुर होते हुए डायवर्ट किया जाएगा।
हल्के वाहनों का रूट डायवर्जन
16 अप्रैल के दोपहर 2:00 से 17 अप्रैल के रात 12:00 तक अयोध्या की तरफ जाने वाले हल्के व छोटे वाहनों जिसमें जीप कार भी शामिल है, ऐसे वाहनों का भी रूट डायवर्जन रहेगा।
- लखनऊ के तरफ से आने वाले व गोण्डा, बलरामपुर, बस्ती के तरफ जाने वाले वाहनों को NH-27 सोहावल (फ्लाईओवर रौनाही) से बाए तरफ सर्विस लेन होकर होकर दाहिने तरफ से ढेमुआघाट से नवाबगंज होते हुए अपने गन्तव्य को रवाना होंगे।
- गोंडा से अयोध्या के तरफ आने वाले वाहन लोलपुर ओवर ब्रिज गोंडा से चढ़ने, बस्ती की तरफ से,लोलपुर अण्डरपास से लकड़मण्डी, नवाबगंज के तरफ डायवर्जन किया जाएगा।
अयोध्या प्रवेश प्रतिबंधित: गोंडा के लकड़ मंडी तिराहा से अयोध्या के तरफ जाने वाले सभी वाहनों को पूर्ण रूप से प्रतिबंध किया जा रहा है। किसी भी दशा में कोई भी वाहन नहीं जा पाएंगे।
ऐसे भारी एवं मालवाहक, वाहन जिन्हे गोण्डा से नवाबगंज के रास्ते जनपद अयोध्या, बस्ती जनपद, सन्तकबीर नगर जिला, गोरखपुर जनपद, अम्बेडकर नगर जिले को जाते है, उन्हें पुलिस चौकी दर्जी कुआं से ही, मुड़कर मोतीगंज-मनकापुर के रास्ते होते हुए अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेंगे। इन रास्तों के लिए 3 रूट निर्धारित है:
डुमरियागंज: ऐसे सभी वहान दर्जी कुआं से डायवर्ट कर दिए जाएंगे, जिन्हें उतरौला या डुमरियागंज होते हुए आगे जाना है। ऐसे वाहनों को दर्जी कुआं से काहोबा के रास्ते मनकापुर मार्ग पर चलकर झिलाही रेलवे क्रॉसिंग से होते हुए मनकापुर उतरौला मार्ग होकर उतरौला, डुमरियागंज के लिए अपने गंतव्य को प्रस्थान करेंगे।
बभनान मार्ग: ऐसे वाहन जिन्हें बभनान के रास्ते आगे जाना है, वे दर्जी कुआं से मोतीगंज क्षेत्र के कहोबा होते हुए मनकापुर मसकनवा मार्ग होकर बभनान के रास्ते अपने गंतव्य को रवाना होंगे।
बस्ती मार्ग: ऐसे वाहन जिन्हें बस्ती जाना है, वे दर्जी कुआं से मोतीगंज के कहोबा से होते हुए मनकापुर मार्ग को डायवर्ट जायेंगे। आवश्यकता पड़ जाने पर उन्हें मनकापुर कोल्हमपुर मार्ग होते हुए लोलपुर पुल के तरफ से बस्ती के तरफ रवाना किया जाएगा।
इन रास्तों से निकले तो
अगर कोई वहान जो दर्जी कुआं पुलिस चौकी व वजीरगंज होकर नवाबगंज पहुंच जाते हैं, तो उन्हें कोल्ड स्टोर के तिराहा नवाबगंज से ही तरबगंज, परसपुर, कर्नलगंज होकर बाराबंकी के रास्ते रवाना किया जाएगा।
वजीरगंज क्षेत्र के वहान जिन्हें बस्ती, अयोध्या व अंबेडकर नगर जाना है, ऐसे सभी गाड़ियों को टिकरी मोड़ वजीरगंज से ही, मनकापुर रोड के तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
इसी क्रम में श्रावस्ती, बलरामपुर से चलकर गोंडा के रास्ते अयोध्या को जाने वाले ऐसे सभी गाड़ियों को उतरौला मनकापुर के रास्ते, कोल्हमपुर होते हुए लोलपुर के तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
इसके बावजूद नवाबगंज, तरबगंज या परसपुर मार्ग पर दबाव बढ़ जाता है तब, ऐसी स्थिति में तरबगंज के रगड़गंज पुलिस चौराहे से सभी गाड़ियों को, गोंडा सिटी के तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
गोंडा शहर में भारी गाड़ियों के आवागमन का दबाव बढ़ने पर ऐसी सभी भारी गाड़ियां जो, उतरौला बलरामपुर से होते हुए लखनऊ जाना चाहती हैं, वे इटियाथोक थाना क्षेत्र के जानकीनगर पुलिस चौकी से डाइवर्ट करके, आर्य नगर, कटरा बाजार होते हुए कर्नलगंज के रास्ते अपने गंतव्य को प्रस्थान करेंगे। यह डायवर्जेंन गोंडा शहर क्षेत्र में गाड़ियों के दबाव बढ़ने पर प्रभावी रहेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ