डेस्क:रविवार को राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश के 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में एक तेज रफ्तार कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई और उसमें सवार सभी लोग जिंदा जल गए।
कहां गए थे लोग: बताया जाता है कि सभी लोग कार में सवार होकर सालासर बालाजी मंदिर गए थे जहां से हिसार के तरफ जा रहे थे।
कहां हुआ हादसा: राजस्थान के सीकर जिले का फतेहपुर इलाका, आर्शीवाद पुलिया के पास हादसा हुआ।
कब हुआ हादसा: रविवार, 14 अप्रैल 2024, दोपहर ढाई बजे एक्सीडेंट हुआ।
कैसे हुआ हादसा: मिली जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार कार ने पीछे से ट्रक को टक्कर मारी दी, टक्कर के बाद कार में आग लग गई, जिसके बाद कार आग के लपटों से घिर गई।
कहां के रहने वाले है मृतक:यूपी के मेरठ जिले के ब्रह्मपुरी इलाके के शिवशंकरपुरी के रहने वाले हार्दिक बिंदल जो बीजेपी कार्यकर्ता एवं पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल के रिश्तेदार बताए जाते है। जो अपने परिवार व रिश्तेदार के साथ दर्शन करने गए थे।
कितने लोगों की मौत: 7 लोगों की मौत हुई है जिसमे तीन महिलाएं, दो बच्चे और दो पुरुष शामिल हैं।
मृतकों की पहचान:
नीलम गोयल (55 वर्षीय)पत्नी मुकेश गोयल
आशुतोष गोयल (35 वर्षीय), पुत्र मुकेश गोयल
मंजू बिंदल (58 वर्षीय), पत्नी महेश बिंदल,
हार्दिक बिंदल (35 वर्षीय), पुत्र महेश बिंदल
स्वाति बिंदल (32 वर्षीय), पत्नी हार्दिक बिंदल
सुदीक्षा (5 साल), पुत्री हार्दिक बिंदल
रितिक्षा (ढाई साल), पुत्री हार्दिक बिंदल
कार में लगी थी गैसकिट:मिली जानकारी के मुताबिक कार में गैस किट लगी थी, दुर्घटना आग में तब्दील हुई।
नहीं खुला दरवाजा
बताया जाता है कि दुर्घटना होने के बाद कार के दरवाजे बंद हो गए, जिसके कारण से कार में सवार लोग बाहर नहीं निकल पाए।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने लोगों को जलते हुए चीखते हुए सुना, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ