वायरल वीडियो
डेस्क:रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के बाद कमेंट पर विवाद शुरू हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ। खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों से लगभग दर्जन भर लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक युवक को गंभीर दशा में रेफर कर दिया गया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार रील बनाकर इंस्टाग्राम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया, इसके बाद गांव के ही एक युवक ने कमेंट किया। इसी कमेंट के कारण से दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जन्दरपुर मंडावली क्षेत्र का बताया जा रहा है। बताया जाता है कि रील बनाने के बाद जब सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया, तब गांव के ही युवक ने उस पर कमेंट किया। जिससे एक ही समुदाय के दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मारपीट में तब्दील हो गई।दोनों पक्षों में हुई मारपीट में लगभग दर्जन भर लोग घायल हो गए।
कई घायल
बताया जाता है कि इस मारपीट में छोटे के 45 वर्षीय पुत्र इसरार अहमद, 21 वर्षीय मुस्तकीम, नफीसा, अनीस, शब्बीर, इसरार अहमद, अजीज, फकीरा, इमामुद्दीन, 60 वर्षीय बाबू हसन, आसमा, तसलीमा नौशाद, इस्लामुद्दीन आदि लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने एक घायल को गंभीर स्थिति में रेफर कर दिया।
वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 26 सेकंड के वीडियो में दर्जनभर से अधिक लोग हाथ में लाठी डंडे लिए हुए एक दूसरे पर हमलावर हैं। एक ऊंचे छप्पर के नीचे दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो रहा है दोनों पक्ष एक दूसरे को खदेड़कर लाठी डंडे से पीट रहे हैं।
बोले पुलिस क्षेत्राधिकारी
क्षेत्राधिकारी नगर ने इस बाबत बताया कि 10 अप्रैल को ग्राम जन्दरपुर के रहने वाले फैजान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया। जिस पर गांव के रहने वाले नदीन ने कमेंट किया। इस कॉमेंट को लेकर दोनों में आपस में कहासुनी हुई। जिसमें बाद में फैजान अपने साथियों के साथ नदीम के बैठक पर आया। नदीम और नदीम के घर वालों के साथ मारपीट की। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अन्य विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ