Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

हाईस्कूल में कृष्णा गुप्ता ने किया जिला टॉप तो इण्टर में अनन्या रस्तोगी ने पांचवा स्थान हासिल कर खमरिया का नाम किया रोशन



कमलेश

खमरिया खीरी:यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट कक्षाओं शनिवार को जारी हुए परीक्षा परिणाम में ईसानगर क्षेत्र के कस्बा खमरिया में स्थित ऐरा बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज में हाईस्कूल के छात्र ने जिला टॉप कर जिले का नाम रोशन कर दिया। वही इण्टर में श्रीमती चंद्रप्रभा सरस्वती बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज की छात्रा ने बेहतर कर जनपद में पांचवा स्थान हासिल कर लिया। जिसकी जानकारी होते ही दोनों के घर परिवार में खुशी व्याप्त हो गई। शिक्षकों के साथ साथ आस पड़ोस के लोगों ने दोनों बच्चों का मुंह मीठा करवाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। वही दोनों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

खुशी का इजहार करते शिक्षक व शुभचिंतक


शनिवार को यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इण्टर की परीक्षा का परिणाम जारी होते ही खमरिया कस्बे में खुशी व्याप्त हो गई। कस्बे के ऐरा बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज में अध्ययनरत हाईस्कूल के छात्र कृष्णा गुप्ता पुत्र सोहन लाल गुप्ता निवासी क़स्बा खमरिया ने जिला टॉप कर लिया जिसकी जानकारी मिलते ही कृष्णा के साथ साथ परिवार में खुशी व्याप्त हो गई। वही दूसरी ओर श्रीमती चंद्र प्रभा इण्टर कालेज की छात्रा अनन्या रस्तोगी इण्टर में बेहतर अंक लाकर जनपद में पांचवा स्थान हासिल किया। जिसकी जानकारी मिलते ही उसके स्कूल व परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है। 

आईएएस बनना चाहते है कृष्णा व अनन्या रस्तोगी

परीक्षा परिणाम की जानकारी पाकर कृष्णा सबसे पहले अपनी बहन के साथ कालेज पहुचकर शिक्षकों से आशीर्वाद लिया। जहां शिक्षकों के साथ साथ कालेज प्रबन्धक मोहन लाल शर्मा ने कृष्णा का मुंह मीठा कराकर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान कृष्णा ने बातचीत में बताया कि आईएएस अधिकारी बनना उसका सपना है। लिए मन लगाकर बिना कोचिंग के घर पर पढ़ाई की है। वह इससे बेहतर परिणाम लाना चाहता था पर पिता के साथ दुकान पर हांथ बटाने व पिता की बेहतर आर्थिक स्थित न होने की वजह से वह स्कूल व घर पर ही पढ़ाई करता रहा इस दौरान वह कोचिंग नहीं जा पाया जिसकी वजह से जितना सोचा था उतना बेहतर नहीं हो पाया। साथ ही कृष्णा ने बताया की वह घर मे सबसे छोटा है उसकी चार बहनें व एक बडा भाई है। उसकी पढ़ाई में उसके माता पिता भाई व चार बहनों ने उसका खूब शहयोग किया।

वही दूसरी ओर अनन्या रस्तोगी पुत्री सुशील रस्तोगी निवासी महरिया/खमरिया को जैसे ही अपनी सहेली प्रियंका से रिजल्ट की जानकारी हुई तो वह खुशी से झूम उठी। अपनी खुशी साझा करने के लिए अनन्या अपने कॉलेज पहुँचकर शिक्षकों से आशीर्वाद लिया। इस दौरान अनन्या ने बताया कि वह आईएएस बनने के लिए आगे की तैयारी करेगी। उसकी दिली इच्छा है कि वह आईएएस बनकर देश की सेवा करें। इस दौरान कालेज के शिक्षक मनीष चौरसिया ने बताया कि अन्यया शुरू से ही पढ़ने में तेज थी,हाईस्कूल में भी उसने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे