Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मसकनवा में दो बाइको की आमने सामने की भिड़ंत में एक बाइक सवार की मौत, दूसरा गंभीर



पंश्याम त्रिपाठी 

गोण्डा।मसकनवां-चौरी सिकंदरपुर मार्ग पर प्रेमधन इन्टर कालेज मसकनवां के सामने दो बाइको की आमने सामने की भिड़ंत में एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई है।  दूसरे बाइक सवार की हालत गंभीर होने पर फैजाबाद के लिए भेजा गया है। 

बताते चले थाना छपिया अन्तर्गत मसकनवां-चौरी सिकंदरपुर मार्ग पर प्रेमधन इन्टर कालेज मसकनवां के सामने दो मंगलवार देर रात दो बाइक सवार युवक की आमने सामने की भिड़ंत हो गयी। जिसमे गौरव वर्मा  22निवासी पटखौली गांव जो मसकनवा बाजार किसी कार्य बस आ रहा था जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी। दूसरा बाइक सवार युवक बृजेन्द्र पुत्र रामचन्द्र 23 जो मसकनवां से गांव सुकरौली थाना परशुरामपुर बस्ती अपने घर जा रहा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए फैजाबाद भेजा गया है।दुर्घटना की खबर फैलते ही बगल गांव पटखौली से मृतक के परिजन सहित तमाम लोग इकट्ठा हो गये। सूचना पर पहुंची थाना छपिया पुलिस भारी जमा भीड को हटाने के प्रयास मे जुटी हुई है। परिजन पुलिस को शव ले जाने का विरोध कर रहे पुलिस परिजनो को समझाने मे जुटी हुई है। 

थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर कृष्ण गोपाल राय ने बताया है की दो बाइक सवार की आमने-सामाने की टक्कर मे एक युवक की मौत हो गई दूसरा बाइक सवार युवक की हालत गंभीर होने पर फैजाबाद रेफर किया गया है मृतक युवक का शव कब्जे मे लेकर बिधिक कार्रवाई की जा रही है। 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे