महिलाओं द्वारा मेरी सहेली सेनेटरी नेपकिन उत्पादन की शुरुआत | CRIME JUNCTION महिलाओं द्वारा मेरी सहेली सेनेटरी नेपकिन उत्पादन की शुरुआत
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

महिलाओं द्वारा मेरी सहेली सेनेटरी नेपकिन उत्पादन की शुरुआत



वेदव्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़! महिलाओं द्वारा आज पट्टी के पृथ्वीगंज बाजार में मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना अंतर्गत उ० प्र० खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के सहयोग से संचालित मेरी सहेली सेनेटरी नैपकिन उत्पादन केंद्र का शुरूआत किया गया, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि व मास्टर ट्रेनर के  रूप में यसएचआरयस० चंडीगढ़ की वाइस प्रेसिडेंट के गुरप्रीत कौर ने फीता काटकर किया।इस अवसर पर सुश्री कौर ने संघर्षशील महिला एफपीसी सदस्यों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं किया जा सकता. यह प्रोडक्ट शुद्धता को ध्यान में रखते हुए इसमें सिर्फ कॉटन का प्रयोग किया गया है जो पूरी तरह इको फ्रेन्डली है।इसी क्रम में तरुण चेतना के निदेशक नसीम अंसारी ने मेरी सहेली सेनेटरी नेपकिन उत्पादन केंद्र के विषय में प्रकाश डालते हुए कहा कि इसमे उत्पादन से लेकर विक्री तक सभी जिम्मेदारी महिलाये निभाएंगी, जिसका उद्देश्य मुनाफा नहीं बल्कि महिलाओं को रोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाना है. इस उत्पादन केंद्र की प्रोपराईटर श्रीमती निशा परवीन हैं, जो स्वयं महिला हैं। इस उद्घाटनकार्यक्रम में यसएचआरयस०चंडीगढ़ के निदेशक व मास्टर ट्रेनर विक्रम जीत सिंह ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि हमने कई राज्यों में इस उत्पादन की शुरुआत करायी है मगर यहाँ के महिलाओं में जो उत्साह झलक रहा है, वह काबिले तारीफ है. इसी को ध्यान में रखते हुए आगामी दिनों में मसाला, जूस व दलिया बनाने का प्लान किया जा सकता है, जिसके लिए मेरा पूरा योगदान रहेगा।इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक शाखा रमईपुर दिशिनी से वित्त पोषित मेरी सहेली उत्पादन केंद्र की प्रोपराईटर निशा परवीन ने गुलाब का फूल एवं अंग वस्त्र देकर सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि इस सेनिटरी पैड में उपयोग किए जाने वाले सभी पदार्थ एंटीवायरस हैं जो महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए उत्तम होगा।  इस अवसर पर लखनऊ की प्रशिक्षिका रेनू आर्या सहित बाल अधिकार परियोजना के कोऑर्डिनेटर शिवशंकर चौरसिया, समाजसेवी हकीम अंसारी, शकुंतला, बृजलाल वर्मा, अभय पटेल, गार्गी, सोनम अंसारी, विमला सानिया अंसारी आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे