Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

लट्ठमार होली के साथ श्रीरामनाम महायज्ञ का हुआ समापन।



कमलेश 

धौरहरा खीरी। धौरहरा मे चल रहे संत तुलसीदास महोत्सव मे जनकल्याण के लिए आयोजित तुलसीदास की कर्मस्थली रामवाटिका धाम मे 27 लक्ष्य श्रीरामनाम महायज्ञ मे रात्रि की रासलीला में रासविहार, मयूर नृत्य, व बरसाने की लठ्ठ मार होली का संजीव मंचन किया गया। लीला देखने के लिए धौरहरा सहित आसपास गांव के लोग पहुंचे और रासलीला का आनंद लिया। रासलीला मे पहुंचे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रान्त समरसता प्रमुख अवध क्षेत्र श्री राजकिशोर जी ने बांके बिहारी की आरती कर लीला की शुरुआत की। रामवाटिका धाम का नजारा पूरी तरह से वृंदावन की तरह नजरो आया श्रोता भक्ति रस मे सराबोर रहे। तुलसीदास की कर्मस्थली रामवाटिका धाम में 27 लक्ष्य श्रीरामनाम महायज्ञ मे अंतिम दिन शनिवार की रात्रि मे श्री धाम बरसाना से आए कलाकारों ने बरसाने की लट्ठमार होली लीला का मंचन किया। कन्हैया अपने ग्वाल बालो के साथ बरसाने मे राधा रानी से होली खेलने के लिए जाते हैं इस लीला को देखकर श्रोता भाव विभोर हो गए। कार्यक्रम के दौरान कमेटी के द्वारा कार्यक्रम में सहयोग करने वालों को सम्मानित किया गया। इस दौरान भगौती प्रसाद अग्रवाल, भगौती प्रसाद शुक्ल,समलिया प्रसाद मिश्र,रामकुमार शर्मा,अचल अवस्थी,अशोक शुक्ला,सुदीप निगम, योगेंद्र मिश्रा,श्यामबाबू शुक्ला,रामबाबू शुक्ला, अरुण अवस्थी सहित कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे