Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

स्कूल गाड़ी के टक्कर से बाइक सवार भांजे की मौत,मामा गंभीर



रमेश कुमार मिश्र

तरबगंज गोण्डा। तरबगंज थानाक्षेत्र के नगर पंचायत तरबगंज के बार्ड न.10 निवासी मामा राधेश्याम गिसी अपने मासूम भांजे को मोटरसाईकिल से मनकापुर से घर लारहे थे की राष्ते में तेजरफ्तार स्कूल की गाड़ी ने जोरदार टक्कर मारदी जिससे भांजे की दर्दनाक मौत हो गई वा मामा गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताते चले की साबूलाल गिरी पुत्र बलराम गिरी निवासी ग्राम झलमल लमती उफरहवा थाना मनकापुर ने तरबगंज थाने पर दी तहरीर में आरोप लगाया की 6मई को दिन में लगभग 1.15बजे के करीब हमारे साले रामूगिरी 34 पुत्र राधेश्याम गिरी निवासी ग्राम गोसाई पुरवा कौंचिहा वार्ड न.10 नगरपंचायत तरबगंज हमारे 6वर्ष के लड़के रवि गिरी को लेकर अपने घर जारहे थे की राष्ते में सिंगहाचंदा बैधपुरवा के पास सामने से तेजरफ्तार आरही सेन्टजोसेफ स्कूल की गाड़ी न. यूपी 43टी 9979 ने मोटरसाइकिल न. यूपी 43वाई4901में जोरदार टक्कर मारदी जिससे मामा भांजे मौके पर ही गिरकर घायल हो गए अस्पताल ले जाते समय राष्ते में ही भांजे की दर्दनाक मौत हो गई व मामा की हालात नाजुक बनी हुई है जिनका एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

घटना के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष तरबगंज शमशेर बहादुर सिंह ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है और जाँच की जारही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे