अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलरामपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा बलरामपुर के हजारों छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति न मिलने पर आक्रोश जताते हुए विकास भवन में जिला समाज कल्याण अधिकारी का घेराव किया तथा ज्ञापन सौंपकर छत्रवृत्ति दिलाए जाने की मांग की । जिला संयोजक अम्बुज भार्गव ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति से बलरामपुर के हजारों छात्र वंचित हैं । आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति ही एकमात्र सहारा होती है।
प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य साध्वी द्विवेदी ने बताया कि शासन की खामियों की गलती छात्र भुगतने पर मजबूर हैं । उन्होंने चेतावनी दिया कि अतिशीघ्र छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाए अन्यथा एबीवीपी वृहद आंदोलन करेगा। इस दौरान प्रांत सोशल मीडिया सह संयोजक जयशंकर मिश्रा, कॉलेज इकाई मंत्री शिवम दुबे, अभय, समीर व राज सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ