सपा प्रत्याशी
गोंडा:कैसरगंज 57 लोकसभा सीट से नामांकन करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भगत राम मिश्रा ने पत्रकारों से वार्ता करने से दौरान भारतीय जनता पार्टी व उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा।
बता दे कि कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से पूर्व bjp सांसद दद्दन मिश्रा के बड़े भाई भगत राम मिश्रा को समाजवादी पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है। जिसके लिए शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भगत राम मिश्रा नामांकन दाखिल करने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय गोंडा पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकार वार्ता की।
पत्रकारों ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी से पूछा आप किस मुद्दों पर चुनाव लड़ने वाले हैं? उन्होंने कहा कि देश के सारे मुद्दे किसानों की भुखमरी, नौजवानों की बेरोजगारी, देश में भ्रष्टाचार, देश को बेचने का मुद्दा है। यह सारे ज्वलंत मुद्दे है, केवल कार्पेट घराने को ही देश का खजाना सौंप देना सबसे बडा मुद्दा है, जो हमारे पूरे देश में व्याप्त है। केसरगंज के बारे में उन्होंने कहा कि जो सारे देश का मुद्दा है, वही केसरगंज का मुद्दा है, मुद्दे में कहें कोई फर्क नहीं है, उत्तर प्रदेश के सारे मुद्दे एक है। केसरगंज में जो गरीब है, किसान है, जिनके ऊपर अत्याचार हो रहा है, जिनको वाजिब मूल्य नहीं मिल रहा है, सारे किसानों की जितने भी दशाएं हैं। उन्होंने कहा कि मैं देश का पहला आदमी हूं जो 1994 में किसानों को उनका लागत मूल्य दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट गया था। Bjp के 400 के नारा का जवाब देते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि, कहने से कुछ नहीं होता है, bjp तो कह सकती है 600 पार, नेपाल से भी कुछ सीटें ला सकती है। अपने आप जुबान से कह देना, यह बड़ी बात होती है। अनर्गल बढ़ करके नहीं बोलना चाहिए। पूरे केसरगंज में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी गठबंधन की लड़ाई है। दबदबा कोई चीज नहीं है, हम तो देश में संविधान का दबदबा जानते हैं। हम केसरगंज के जनता की सभी समस्याओं का निदान करेंगे। वोट का कोई भी धुर्विकरण नहीं है। केसरगंज में किसान त्रस्त है, किसानों की फसल चट हो जाती है। गौशालाओं में गौवें मर रही हैं गौशालाओं का स्लाटरहाउस के तरह प्रयोग हो रहा है। नामांकन में पार्टी का कोई बड़ा नेता मौजूद ना होने के स्थित का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी के हर कार्यकर्ता को बड़ा नेता बना दिया है। उन्हें अपने परिवार में शामिल कर लिया है। भगत राम मिश्रा परिवार में है। मौजूद कार्यकर्ताओं का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि यह सब समाजवादी पार्टी के परिवार में हैं। मतदाताओं से संपर्क करने के बावत जवाब देते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि केसरगंज से जितने भी प्रत्याशी हैं उनसे कहीं ज्यादा हम जनसंपर्क करेंगे। नामांकन के दौरान कटरा के पूर्व विधायक, कर्नलगंज के पूर्व विधायक, तरबगंज के सपा नेता की गैरमौजूदगी के बाबत पूछा गया कि क्या उनकी कोई नाराजगी है। जिसका श्री मिश्रा ने जवाब देते हुए कहा कि नाराजगी जैसी कोई बात नहीं है, अंदर केवल पांच लोगों को ही जाने की अनुमति है। उन्होंने बताया कि सहयोग में राम भजन चौबे, नंदिता शुक्ला पप्पू यादव मौजूद है। उन्होंने सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर टिप्पणी करने से मना कर दिया। मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि भाजपा ने किसानों का हवाई चप्पल भी छीन लिया है। उन्होंने कहा कि भगवान राम सबके हैं, राम हमारे भी हैं। अयोध्या जाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुत पहले ही कह चुके हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के यहां भव्य मंदिर बनने जा रहा है, वहां हनुमान जी का मंदिर है वे सब पूजा करते हैं। उनकी पत्नी डिंपल यादव नवरात्रि का व्रत रखती हैं। परिवारवाद के आरोप का जवाब देते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि मैं उन्हीं के परिवार का हिस्सा हूं इससे बड़ा कौन सा नमूना चाहिए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ