Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा: करण भूषण सिंह के नामांकन सभा को संबोधित करने पहुंचे डिप्टी सीएम, कहा रायबरेली से भाग निकलेंगे राहुल



गोंडा:शुक्रवार को कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के नामांकन सभा को संबोधित करने के लिए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गोंडा पहुंचे। यहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अमेठी की तरह इस बार रायबरेली को भी छोड़कर भाग जाएंगे।

तुष्टिकरण का आरोप

उप मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर तुष्टिकरण का आरोप मढ़ते हुए कहा कि संविधान के खिलाफ जाकर कांग्रेस ने कर्नाटक में पिछड़ी गरीबों और दलितों का आरक्षण जानबूझकर मुसलमानों को दे दिया है।

सपा पर साधा निशाना 

श्री मौर्य ने समाजवादी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहां की कांग्रेस के रवैया पर अखिलेश यादव क्यों चुप हैं? उन्होंने कहा कि बसपा, सपा और कांग्रेस बड़ी बीमारी है। बीजेपी के 400 सीटों के पार होते ही यह तीनों बीमारी देश छोड़कर भाग निकलेगी। 

रिकार्ड कायम करेंगे करण

डिप्टी सीएम ने दावा किया कि गोंडा के कैसरगंज लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराएगा। उन्होंने कहा कि कैसरगंज से बीजेपी प्रत्याशी रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे। 

राहुल और अखिलेश पर निशाना

श्री मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगर नहीं होते तो प्रभु श्री राम के मंदिर का निर्माण नहीं हो सकता था। उन्होंने कहा कि राहुल और अखिलेश ने प्रभु श्री राम को काल्पनिक कहा है। आमंत्रण पत्र मिलने के बावजूद श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में यह लोग अयोध्या नहीं आए। जिसने राम को ठुकरा दिया है 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता उन्हें ठुकरा कर उनका सूपड़ा साफ कर देगी। श्री मौर्य ने अखिलेश के पीडीए का अर्थ बताते हुए कहा पीडीए का अर्थ परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी है। कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन करने वाली सपा ओबीसी और गरीबों का आरक्षण छीन जाने पर चुप क्यों है।

अंत में डिप्टी सीएम ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां को गिनाते हुए बीजेपी को भारी बहुमत से जीत कर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे