Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस पर कार्यक्रम



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के वात्सल्य पब्लिक स्कूल एवं वात्सल्य इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया।



11 मई को नगर के वात्सल्य पब्लिक स्कूल एवं वात्सल्य इण्टरनेशनल स्कूल में अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । विद्यालय के छोटे -छोटे बच्चों ने अपनी मां हेतु थैंक्यू कार्ड बनाकर मातृ दिवस की शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया ।


कक्षा नर्सरी से यूकेजी तक के बच्चे आद्या शुक्ला, लावण्या शुक्ला, आराध्या शर्मा, अविरल, कनक, आद्या द्विवेदी आदि बच्चों ने मेरी मां गाने पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को और मनमोहक बनाने के लिए विद्यालय के कक्षा एक से आठ तक के छात्र छात्राओं ने कला प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया, जिसमें रूबी हाउस प्रथम स्थान पर रहा जिसकी निर्णायक कोऑर्डिनेटर प्रीति उपाध्याय तथा कोऑर्डिनेटर प्रज्ञा शर्मा रही।



रूबी हाउस की इंचार्ज नीलम मोदनवाल तथा प्रीति शुक्ला के नेतृत्व में बच्चों को प्रथम स्थान, सफायर हाउस की इंचार्ज इकरा मुनीर तथा पूजा शर्मा के नेतृत्व में बच्चों को द्वितीय स्थान , तथा एमरल्ड हाउस की इंचार्ज आराधना दुबे तथा रेणु कुंडा के नेतृत्व में बच्चों को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । कार्यक्रम में लवण्या मिश्र, बिहान, नारायणी, शैलजा, रिद्धिमा, सिमरन, जैश, वाशु, समर, काव्य, अरिहंत, परमजीत मिश्रा माधवी यादव ने प्रस्तुति दी। कक्षा छ :, सात एवं आठ के छात्र छात्राओं ने मां की कलाकृति बनाकर कार्यक्रम को प्रस्तुत किया । उन्होंने मातृ दिवस पर अधारित गाने पर सुन्दर गायन प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया । इस कार्यक्रम में रीत जयसवाल, नेहा पाठक, माही पांडेय, माही गुप्ता, प्रीती शुक्ला, अरुणिमा, शक्ति, सोनाक्षी, सचिन, अभिजीत, अभिनव, जय, अंशु , अंश छात्र छात्राएं शामिल हुई। कार्यक्रम में विद्यालय के मैनेजर वीरेन्द्र प्रसाद शुक्ला ने विद्यालय में मां की महत्व बता कर बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की ।


विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ आशुतोष प्रसाद शुक्ला ने भी समस्त प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी एमराल्ड ,सफायर,टोपाज, रूबी हाउस के बच्चों को मिठाई खिलाई तथा उन्हें उपहार देकर आज के दिन की बधाई दी। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय की प्रधानाचार्या शिखा सिंह, समन्वयक शिवम सिंह ने सभी को बधाई दी। इस कार्यक्रम के अंतर्गत वात्सल्य इंटरनेशनल विद्यालय की उप प्रधानाचार्या मनीष सिंह, सोनाली तिवारी, एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं, मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे