Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

महरिया में शुरू हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट:महरिया इलेवन को खमरिया ने 30 रनों से हराया



कमलेश

खमरिया-खीरी:खमरिया क्षेत्र के महरिया में स्वर्गीय रामशरन वर्मा की स्मृति में मंगलवार को क्रिकेट टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ हो गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे सपा नेता ने फीता काटकर खमरिया इलेवन व महरिया इलेवन के बीच मैच का शुभारंभ करवाया। जिसमें खमरिया की टीम ने कड़े मुकाबले में 30 रन से पहली जीत अर्जित की।

मंगलवार को खमरिया क्षेत्र के महरिया में स्वर्गीय रामशरन वर्मा की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेन्ट का आयोजन शुरू किया गया। जिसमें आयोजक प्रेम सागर वर्मा की मौजूदगी में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे सपा नेता वरुण यशपाल चौधरी ने ग्राउंड पर फीता काटकर महरिया इलेवन व खमरिया इलेवन के बीच मैच का शुभारंभ करवाया। जिसमें खमरिया की टीम ने निर्धारित     ओवर में 85 रन बनाकर महरिया की टीम को कड़े मुकाबले में 55 रन पर समेटकर 30 रन से हरा दिया। मैच में ऑल राउंडर प्रदर्शन करने वाले खमरिया टीम के संदीप को मेन ऑफ दा मैच से नवाजा गया। इससे पूर्व प्रेमसागर वर्मा ने मुख्य अतिथि वरुण चौधरी व दोनों टीमो के खिलाड़ियों का जोरशोर से स्वागत किया। इस दौरान रामसहाय वर्मा,श्रीराम मनवार,पंकज शाहू, सोनेलाल वर्मा,राजेन्द्र प्रसाद वर्मा,अजय वर्मा (अज्जू),संदीप वर्मा,आशीष वर्मा,उपदेश,अमित,राजेश, मदन राजपूत,रामू राज,रज्जन रस्तोगी,शशिकांत वर्मा,रामकिशोर राज,जितेंद्र कुमार वर्मा समेत बड़ी संख्या में दर्शक व खिलाड़ी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे