घर मे खेल रही बालिका पर झपट्टा मारकर उठा ले गया तेंदुआ, गन्ने के खेत मे मिला क्षत विक्षत शव | CRIME JUNCTION घर मे खेल रही बालिका पर झपट्टा मारकर उठा ले गया तेंदुआ, गन्ने के खेत मे मिला क्षत विक्षत शव
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

घर मे खेल रही बालिका पर झपट्टा मारकर उठा ले गया तेंदुआ, गन्ने के खेत मे मिला क्षत विक्षत शव

Top Post Ad



 






धर्मापुर रेंज अन्तर्गत धर्मापुर गांव में रात 9 वजे की घटना, रेन्जर ने आर्थिक सहायता हेतु दिए दस हजार रुपए, बढ़ाई पेट्रोलिंग

सलमान असलम 

बहराइच:कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के धर्मापुर रेंज अंतर्गत धर्मापुर गांव में बीती रात गांव निवासी चुन्नु की आठ वर्षीय बालिका शमा अपने बहनों के साथ घर मे खेल रही थी खेलते खेलते  दोनो बहने अपने कमरे में चली गयी जबकि शमा पींछे रह गयी और उसपर पहले से ही घात लगाए बैठे तेंदुए ने झपट्टा मारकर उठा ले गया। रात शमा को कमरे में न पाकर परिजनों को चिंता हुई तो उन्होंने खोजबीन शुरू की और सूचना वन विभाग को दी। कमरे के बाहर खून के निशान पड़ा होने से वन विभाग ने पगचिन्हों के मध्ययम से उसका पीछा किया रात भर पेट्रोलिंग करते रहे लेकिन कोई शुराग नही मिला सुबह घर से कुछ दूरी पर गन्ने के खेत मे उसका शव क्षत विक्षत अवस्था मे पाया गया रेन्जर मोबीन आरिफ ने शव को बरामद किया घटना की सूचना मिलते ही थाना मुर्तिहा की पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।रेन्जर ने बताया मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में 10000 रुपए दिया गया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद राजस्व विभाग की तरफ से परिजनों को पांच लाख का मुआवजा दिया जाएगा। साथ पेट्रोलिंग बढ़ा दी गयी है।

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे