Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

राजगढ़ में श्री राम कथा से पूर्व महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा



कृष्ण मोहन 

गोंडा: राजगढ़ बाजार क्षेत्र के मनोरमा तट पर स्थित श्री राम जानकी मंदिर पर श्री उद्घालक ऋषि तपोभूमि स्थली मन्दिर सेवा समिति के द्वारा बीते 7 वर्षों के भांति इस बार आठवें वर्ष भी श्री रुद्र महायज्ञ विराट संत सम्मेलन व श्री राम कथा के उपरांत विशाल भंडारा का आयोजन किया जा रहा है। कथा प्रारंभ से क्षेत्र की सैकड़ो महिलाओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकल गया। 


अयोध्या धाम के हनुमत कथा कुन्ज से पधारे श्री श्री 108 महन्थ श्री राकेश शरण जी महाराज के सानिध्य में श्री राम जानकी मंदिर पर आयोजित होने वाले श्री राम कथा कथा से पहले क्षेत्र की सैकड़ो महिलाओं ने मंदिर से सिर पर कलश रखकर क्षेत्र के विभिन्न रास्तों से होते हुए वापस फिर मंदिर पहुंची। कलश यात्रा के दौरान डीजे व गाजे बाजे के भक्तिमय धुनों क्षेत्रीय लोग वी कलाकार सुनते नजर आए। 

बता दें कि राम जानकी मंदिर पर आठवां श्री रुद्र महायज्ञ, विराट सम्मेलन एवं श्री राम कथा के उपरांत विशाल भंडारा का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमे 03 मई 2024, शुक्रवार को कलश यात्रा सर्वो प्रयश्चित स्नान प्रातः 8 बजे, होने के उपरांत कथा प्रारम्भ नित्य प्रतिदिन होगा।

04 मई 2024 शनिवार को मण्डप प्रवेश पंचाग पूजन का आयोजन किया जाएगा।

05 मई 2024,रविवार को वेदी पूजन, के साथ मन्त्र जप होना है।

06 मई 2024,सोमवार को अरणी मंथन, अग्निदेव प्राकट्य का विधि विधान से आयोजन किया जाएगा।

07 मई 2024 मंगलवार को बेदी पूजन के साथ अभिषेक हवन किया जाएगा। और 8, 9,10,11,12 मई 2024 को बेदी पूजन, रूद्री पाठ, अभिषेक हवन नित्य प्रतिदिन होगा।

वही बेदी पूजन, अभिषेक हवन, पूर्णाहुति के बाद 13 मई दिन सोमवार सायं 3 बजे से विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा जो प्रभू इच्छा तक चलेगा। 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे