Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर के सैनिक स्पूत स्तम्भ पर माल्यापर्ण के उपरांत भव्य कार्यक्रम का आयोजन



डी कुमार 

गोंडा।  देश की सेवा के साथ समय मिलने पर गरीब लोगों की सेवा करना मनुष्य का परम व पुनीत कर्तव्य है। भारतीय सैनिक हर  पल किसी भी अनहोनी का मुंहतोड जबाब देने के लिए तैयार रहती है। यह बाते कर्नल बिपिन शुक्ल ने मनकापुर के सैनिक परमार्थ चिकित्सालय महेवानानकार में आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वर्गीय कर्नल श्रीनिवास के बेटे अनिल कुमार शुक्ल ने किया। कार्यक्रम का संचालन  समाज सेवी ज्ञानचंद तिवारी नेकिया। 

रविवार को अपने पिता  स्वर्गीय कर्नल श्रीनिवास शुक्ल की याद में बने सैनिक स्पूत स्तम्भ पर माल्यापर्ण व पूजन अर्चन कर कार्यक्रम की शुरूवात किये।पूर्व सैनिक स्वर्गीय कर्नल श्रीनिवास शुक्ल की याद में बने सैनिक परमार्थ चिकित्सालय ट्रस्ट महेवानानकार में  निःशुल्क चिकित्सा शिविर,  मेला  तथा वृहद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें आये तमाम मरीजो के विभिन्न असाध्य रोगों  की कुशल डाक्टरों द्वारा जांच एवं इलाज के उपरान्त  दवा के बाद भोजन भी कराया गया। कैम्प में लगभग  एक हजार मरीजों की मोबाइल बैन पर विभिन्न पैथालोजी जांच,  सैनिक परमार्थ अस्पताल में इलाज व दवाई वितरित किया गया। 

 बताते कि कस्बा मनकापुर से लगभग सात किमी की दूरी पर ग्रामीण क्षेत्र में सैनिक परमार्थ चिकित्सालय ट्रस्ट महेवानानकार बना हुआ है।जिसके संस्थापक सेना में राष्ट्रीय पुस्कार से सम्मानित भारत के जाबाज सैनिक स्वर्गीय कर्नल श्रीनिवास शुक्ल है, जो 1965के भारत-पाक युद्ध, भारत- चीन युद्ध व कई युद्धो में विरोधियों को अपने अदम्य साहब पर पीछे खदेड दिया। भारतीय सेना को जीत दिलाया था। 26 फरवरी 19937 में जन्में थे जिनका कोविड काल में सैनिक अस्पताल में देहावसान हो गया । अब उनकी जगह उनके दोनों बेटो के सहयोग से अस्पताल संचालित हो रहा है। बडे बेटे विपिन शुक्ल जो भारतीय सेना में कर्नल है जिनका कहना है। कि पिता जी के सपदो को सरकार करना है। जिनका जीवन पहले देश की सेवाऔर बाद में मानवीय उद्देश्यों में व्यतीत  होत रहा । उन्ही की सोच थी कि गरीबो की सेवा के लिए सैनिक परमार्थ चिकित्सालय  बनाया जाये और अपने जीवन काल में अस्पताल बनवा कर समाज के लिए समर्पित कर दिया। अब हम लोग उनके सपनों को साकार करने में लगे हुए है। ऐसे जरूरतमंद लोगो को जिनके पास जहां सीमित साधन की पहुंच है। गरीब है उनको इलाज की आवश्यकता है।ऐसे लोगो को यह  सैनिक परमार्थ चिकित्सालय ट्रस्ट निःशुल्क इलाज की सेवा प्रदान करता है।  इसी वजह से अगल -बगल , दूर -दराज  ही नही बल्कि दूसरे तहसील व गैर जनपद के लोग इलाज कराने आते है। 



रविवार को अस्पताल के संस्थापक स्वर्गीय श्री निवास शुक्ल की पुष्य तिथि पर विशेष मेडिकल कैम्प,भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र तामापार आदि स्थानों से मेडिकल सेवाएं प्रदान की गयी। कार्यक्रम में चिकित्सालय में काम करने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर डाक्टर एके विसेन , डाक्टर कृष्ण कुमार,डाक्टर रश्मि वर्मा, पूर्व सैनिक केडी दूबे, विनोद गुप्ता ,  कवि केदार नाथ मिश्र,संतोष शुक्ला, सत्यदेव मिश्र, अखंड प्रताप सिंह ,करूणा सागर पान्डेय, देव उपाध्याय, अरविद शुक्ला, सचिन मौर्य,  दानन कुमार पान्डेय, शत्रोहन मिश्र सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे